राजनांदगांव जिले के ग्राम मोहंदी से जिलाध्यक्ष शमसुल आलम ने की जनता कांग्रेस सदस्यता महाअभियान की शुरुआत
आज राजनांदगांव जिले के आखरी ग्राम मोहंदी से राजनांदगांव जिलाध्यक्ष शमसुल आलम की उपस्थिति में अजीत जोगी युवा मोर्चा प्रदेश सचिव राकेश नायक ,उदित हरीहारनो,बिलाल सोलीन खान के नेतृत्व में जनता कांग्रेस सदस्यता महाअभियान की शुरुआत हुई । शमसुल आलम ने बताया की युवाओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है ,जनता तीसरे विकल्प की तलाश में है ,जोगी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी जी ने पूरे 90 विधानसभा में पूरी ताकत से चुनाव लडने का ऐलान कर दिया है ,जल्द ही 29 मई तक बहुत से नए कार्यकर्ता जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जोगी में जुड़ जायेंगे तथा छत्तीसगढ़िया सरकार बनायेंगे।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष शमसुल आलम के साथ जिला महासचिव जाहिद अली ,अजीत जोगी युवा मोर्चा प्रदेश सचिव राकेश नायक,युवा शहर जिला अध्यक्ष क्रमश उदित हरीहारनो,बिलाल सोलीन खान(नगर निगम), नरोत्तम साहू,चौहन साहू तथा ग्रामवासी उपस्थित रहे।