कोटागाँव के छात्र ने 12 वी में छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर बोर्ड की परीक्षा में 95.40 प्रतिशत के साथ टाप 10 में अपनी जगह बनाई
शास. उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोटागाँव के छात्र बलबीर तारम, पिता- श्री घनश्याम ,माता- श्रीमती रामती बाई को कक्षा- 12 वी में छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर बोर्ड की परीक्षा में 95.40 प्रतिशत के साथ टाप 10 में अपनी जगह बनाने और कोटागाँव शासकीय स्कूल, शिक्षकों को छत्तीसगढ़ में एक नई पहचान दिलाने के लिए बधाई दी है l साथ ही उज्जवल भविष्य की कामना किए हैं l छात्र बलवीर ताराम के माता-पिता साधारण परिवार से है तथा कृषि कार्य करते हैं l ग्राम पंचायत कोटागांव के सरपंच श्रीमती जांमबाई चुरेन्द्र ने कहा कि यह हमारे स्कूल के लिए बड़े गर्व की बात है की गणित जैसे विषय में हमारे स्कूल के बच्चे ने टॉप टेन में जगह बनाई है l मैं इनके उज्जवल भविष्य के लिए कामना करती हूं l
विकास खंड शिक्षा अधिकारी ( डौंडी ब्लॉक) श्री भारद्वाज जी ने कहा है कि य़ह हमारे डोडी ब्लॉक के लिए बड़ी गर्व की बात है l हमारे ब्लॉक के बच्चे ने प्रवीण सूची में स्थान प्राप्त कर हमारे ब्लॉक को गौरवान्वित किया है l उनके उज्जवल भविष्य के लिए शिक्षा संबंधी जो भी आवश्यकता होगी उसको अवश्य पूरा करेंगे l