गुरु अर्जन देव जी के शहादत दिवस पर छत्तीसगढ़ सिक्ख काउंसिल द्वारा मीठे ठंडे शरबत और चने का वितरण
खालसा पंथ के पांचवे गुरु श्री गुरु अर्जन देव जी के शहादत दिवस पर छत्तीसगढ़ सिक्ख काउंसिल द्वारा मीठे ठंडे शरबत और चने का वितरण किया जायेगा, श्री गुरु अर्जन देव जी की शहादत मुगलिया साम्राज्य में गर्म तवे के नीचे आग जलाकर और ऊपर से गर्म रेत डालकर की गई थी सिक्ख समाज इस तपती धूप में ठंडे शरबत का वितरण कर शहादत को याद करता है
छत्तीसगढ़ सिक्ख काउंसिल द्वारा मीठे और ठंडे शरबत की छबील जय स्तंभ चौक किरण बिल्डिंग के पास 11 बजे से रहेगी