अभिषेक‌ को जन्मदिन की बधाई देने वालो‌ का लगा तांता

अभिषेक‌ को जन्मदिन की बधाई देने वालो‌ का लगा तांता

अभिषेक‌ को जन्मदिन की बधाई देने वालो‌ का लगा तांता

अभिषेक‌ को जन्मदिन की बधाई देने वालो‌ का लगा तांता


प्रदेश उत्कल क्रीड़ा मंडल संयोजक श्री अभिषेक टंडन के जन्मदिन पर मंगलवार को उत्कल भवन में लोगों का बधाई देने के लिए तांता लगा रहा. पूजा-अर्चना के साथ श्री अभिषेक ने दिन की शुरूआत की. उन्होंने बुजुर्गों और उम्रदराज लोगों का आशीर्वाद प्राप्त किया. वहीं चाहने वालों ने फटाखे फोडकर अपनी खुशी का इजहार किया. शहर के अलग-अलग सामाजिक संगठनों ने भी उनके जन्मदिन पर अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की. वहीं सामाजिक प्रमुख के साथ साथ अलग-अलग भाजपा मोर्चा के पदाधिकारियों ने भी प्रत्यक्ष रूप से श्री अभिषेक टंडन को बधाई दी. गुलदस्ता लेकर उत्कल भवन पहुंचेे. . वह समाजसेवा में ( एक चर्चित चेहरे हैं )


श्री अभिषेक का स्थानीय युवा वर्ग में खासा प्रभाव है. उनकी कार्यशैली बेहद लोकप्रिय रही है. उधर जिले से लेकर स्थानीय नेताओं ने फोन और व्यक्तिगत रूप से श्री अभिषेक टंडन को बधाई व शुभकामनाएं दी. उत्कल कीड़ा मंडल के सभी सदस्यों ने भी अभिषेक टंडन के उज्जवल भविष्य की कामना करते अपनी ओर से शुभकामनाएं दी. श्री अभिषेक ने भी अपने जन्मदिन पर मिले संदेशों और शुभकामनाओं को लेकर आभार व्यक्त किया. अभिषेक से मिलने वालों में युवा भी शामिल रहे. जिसमें उत्कल भवन बधाई देने पहुंचे प्रिंस पीयूष टंडन समाजसेवी सह छत्तीसगढ़ दुर्ग पावरलिफ्टिंग मीडिया प्रभारी ने बताया कि गरीबों की सेवा में अभिषेक हमेशा आगे रहते हैं, हर सामाजिक कार्य में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं बहुत ही अच्छे नेक दिल इंसान हैं. इसके लिए अभिषेक को बहुत-बहुत धन्यवाद जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाओं के साथ मैं उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं

इस मौके पर उपस्थित तारा जगत , शारदा टंडन, सुमित्रा टंडन , अर्जुन दीप , अजित कुम्भार , मुकेश टंडन, रोहित महानंद , रजनी टंडन , आलोक बीवार , सुभाष सोनी , रोहन तांड़ी , आर्य जगत , रश्मि पांडेय, रुस्तम बाग ‌, शैलेश ठाकुर , पवन कुमार , अमन टंडन , योगेश राजपूत , बंटी महानंद, बबीता तांड़ी , सावित्री ठाकुर , समेत अन्य लोग शामिल थे.


अभिषेक टंडन जी की खबर 


Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3