समय अवधि पूरा होने के 6 माह बाद भी पूर्ण नहीं हो पाई सड़क निर्माण

समय अवधि पूरा होने के 6 माह बाद भी पूर्ण नहीं हो पाई सड़क निर्माण

समय अवधि पूरा होने के 6 माह बाद भी पूर्ण नहीं हो पाई सड़क निर्माण

समय अवधि पूरा होने के 6 माह बाद भी पूर्ण नहीं हो पाई सड़क निर्माण


मामला बेरला ब्लाक के सन्डी सिद्धी माता मार्ग निर्माण कार्य

ठेकेदार व अधिकारी नहीं दिख रहे कार्य के प्रति गंभीर

बेमेतरा:-- जिलें के अधिकारी व ठेकेदार निर्माण कार्य में कितने गंम्भीर व जिम्मेदार हैं, इसका प्रत्यक्ष उदाहरण जिलें में कहीं भी घुम कर देखा जा सकता हैं। निर्माण कार्यों को ठेकेदारों द्वारा अपनी मनमर्जी से किया जाता हैं, जिसमें विभागीय अधिकारीयों की पूर्ण रूप से मौन समर्थन, सहमति व संरक्षण की बात को नकारा नहीं जा सकता। इसी प्रकार का एक मामला जिलें के बेरला ब्लाक का हैं। जहाँ ग्राम सन्डी में लोक निर्माण विभाग द्वारा 1136.15 लाख रुपये की लागत से सन्डी सिद्धी माता मार्ग 6.250 किमी का निर्माण कार्य किया जा रहा हैं, जोकि यह निर्माण कार्य अपनी समय अवधि समाप्ति के आज 6 माह पश्चात भी पूरा नहीं हो पाया हैं। विभागीय जानकारी के अनुसार निर्माण कार्य का कार्यादेश 15 दिसंबर 2021 को दिया गया हैं, वहीं कार्य की समयावधि 10 माह वर्षा ऋतु सहित हैं।

जिसको 14 नवंबर 2022 (1 माह तैयारी सहित) तक पूरा किया जाना था, जो आज कार्य पूर्णता तिथी के 6 माह बाद भी पूरा नहीं किया जा सका हैं।
        

प्राप्त जानकारी के अनुसार लोक निर्माण विभाग बेमेतरा द्वारा अनुविभाग साजा के अंतर्गत बेरला ब्लाक के ग्राम सन्डी सिद्धी माता मार्ग का निर्माण कार्य कराया जा रहा हैं। जिसके तहत 6.250 किमी लंबी सड़क निर्माण एवं पुल पुलिया निर्माण कार्य का ठेका ए क्लास कांट्रेक्टर मे. गायत्री वेंचर्स दुर्ग को दिया गया हैं। सड़क निर्माण की प्रशासकीय स्वीकृति 1136.15 लाख रुपये हैं, वहीं कार्य की तकनीकी स्वीकृति 1026.43 लाख रुपये की हैं। निर्माण कार्य में भी गुणवत्ता देखने को मिल रही हैं, निर्माण सामग्री भी निम्न व लोकल स्तर का उपयोग किया जा रहा हैं।




श्री अमन ताम्रकर जी की खबर 

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3