आम आदमी पार्टी ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन,मुआवजा व ग्रामीणों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग
दंतेल हाथी के हमले से मृत्यु होने वाली महिला के परिवार को मुआवजा व परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की मांग
बालोद - बीते दिनों सुबह शौच के लिए घर से निकली एक महिला को हाथी द्वारा उठाकर पटकने से घायल अवस्था में 108 के माध्यम से डौंडी अस्पताल ले जाने के बाद अस्पताल में दम तोड़ दी,पूरी घटना डौंडी वन परीक्षेत्र कुंजकन्हा गांव की है जहाँ लगभग 60 वर्षीय गीताबाई पिता अरुण जाति हलबा सुबह शौच के लिए गांव से लगे तालाब की ओर गई हुई थी इसी दौरान एक दंतैल हाथी उन्हें उठाकर पटक दिया जिसे देख ग्रामीणों ने शोर मचा हाथी को वहां से खदेड़ा गया और 108 को फोन लगा तत्काल घायल महिला को अस्पताल भिजवाया इस दौरान डौंडी अस्पताल से हैयर सेंटर रिफर की तैयारी चल ही रही थी कि महिला ने दम तोड़ दी।
आम आदमी पार्टी द्वारा जिला कलेक्टर को इस मामले में ज्ञापन देते हुए मांग की गई है की दंतेल हाथी के हमले से मृत्यु होने वाली महिला के परिवार को मुआवजा व परिवार के एक सदस्य को नौकरी दिया जाए साथ ही प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा सुनिश्चित किया जाए।
ज्ञापन देने आप पार्टी जिलाध्यक्ष चोवेंद्र साहू,जिला कोषाध्यक्ष बालक सिंग साहू,लोकसभा सचिव दीपक आरदे,रोहित साहू उपस्थित रहे।
मामले पर आम आदमी पार्टी के लोकसभा सचिव दीपक आरदे ने कहा बालोद जिला में वन विभाग की एवं डीएफओ की लगातार लापरवाही देखने को मिल रहा है बालोद जिला में लगभग अब तक आधा दर्जन से ज्यादा लोगों की जान चली गई है लेकिन वन विभाग की तरफ से जो जानकारी लोगों तक देना चाहिए वह नहीं दे पा रहे हैं और ना ही इस विषय को लेकर बालोद जिला के डीएफओ गंभीर है,जिला प्रशासन भी मामले को लेकर गंभीरता नही बरत रही है,ऐसे में आम जन की जान की सुरक्षा को लेकर शासन प्रशासन मौन साधे हुए है जो की निराशाजनक प्रतीत हो रहा है,मामले पर लगाम नहीं कसी गई तो आम आदमी पार्टी डीएफओ कार्यलय का घेराव करेगी साथ ही डीएफओ को चश्मा और दूरबीन भेंट कर सक्रियता रखने का संदेश देगी।