शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय घीना में झीरम श्रद्धांजलि दिवस मनाया गया
बालोद। घीना आज दिनांक 25/05/2023 को शास. उ. मा. वि. घीना में झीरम श्रद्धांजलि दिवस का आयोजन किया गया। उच्च कार्यालय के आदेशानुसार उसके परिपालन में विद्यालय के उपस्थित कर्मचारी गण तथा विद्यालय प्रबंधन एवं विकास समिति के अध्यक्ष मान. नरेन्द्र निषाद तथा विद्यालय में चल रहे निर्माण कार्य के श्रमिकों ने झीरम शहीदों की स्मृति में दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी गई। साथ ही संलग्न प्रारूप के अनुसार शपथ ली गई। शपत पत्र का वाचन विद्यालय प्राचार्य एम. एल. ठाकुर ने किया।