जोग में श्री गणेश महायज्ञ सिया राम महाराज जी से आशीर्वाद लिए जनसेवक शिवम तिवारी
नागांसाधुओ एवं भोले नाथ के भक्ति भजन में झूमने का आनंद ही अलग हैं।
विश्व का कण कण शिव मय हो
अब हर शक्ति का अवतार उठे
जल थल और अम्बर से फिर
बम बम भोले की जय जयकार उठे।
श्री गणेश महायज्ञ जोंग में प्रकृति के प्रतिकूलता के वावजूत भी अपार भक्तो का समूह यज्ञ परिक्रमा एवं सत्संग करने पंहुचा जिसमे सत्संग मंच से दसनामी जूना अखाडा अवं अन्य अखाड़ों की विरक्त नागा सन्यासियों ने मंच से भक्तो को कीर्तन भजन का आनंद प्रदान किया