ग्राम घिवरा में देवर भाभी ने एक ही रस्सी से लगाई फांसी खरोरा पुलिस ने किया मर्ग कायम
ग्राम घिवरा निवासी सुरेंद्र धीवर उम्र 19 वर्ष एवं उसकी भाभी योगेश्वरी धीवर उम्र 24 वर्ष ने गांव के बाहर खेत के एक पेड़ में एक ही रस्सी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिए। आज सुबह लोगों ने देखा और खरोरा पुलिस को इसकी सूचना दी।
बताया जाता है कि देर रात्रि दोनों देवर भाभी घर से खाना खाकर निकले थे, वही चर्चा यह भी है कि दोनों में प्रेम प्रसंग था, बहरहाल खरोरा पुलिस घटनास्थल पहुंच गई है, पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और मामले की जांच करेगी।
दिलिप वर्मा जी की खबर