अवैध शराब बिक्री पर रोक लगवाने व लचर कानून व्यवस्था सुधरवाने जोगी कांग्रेस जिलाध्यक्ष शमसुल आलम ने किया पुलिस अधीक्षक कार्यालय का घेराव
शहर में बिक रहा है, गांजा आई. पी. एल. का जुआ भी जोरो पर -उदित हरीहारनो
घुमका थाना क्षेत्र ग्राम मोहंदी में धड़ल्ले से शराब बिक्री - राकेश नायक
आज जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़(जे) जिलाध्यक्ष शमसुल आलम ने अवैध शराब पर रोक लगवाने तथा लचर कानून व्यवस्था पर सुधार लाने के लिए पुलिस अधीक्षक कार्यालय का घेराव किया । जिलाध्यक्ष शमसुल आलम ने कहा कि राजनांदगांव जिला जो की संस्कारधानी के नाम से जाना जाता है आज शराब का गढ़ बनने की ओर अग्रसर दिखाई दे रहा है। शहर के पुराना बस स्टैंड में पान ठेलों व भोजनालयों पर शराब की अंधाधुन बिक्री की जा रही है। वही हाल नया बस स्टैंड का भी है। साथ ही साथ दुर्गा चौक, इंदिरा नगर चौक, गठुला के आस पास ढाबों में, जिले के ग्राम बोइरडीह, ग्राम सिंघोला क्षेत्र में शराब बिक रही है ।
राकेश नायक ने कहा घुमका थाना क्षेत्र का ग्राम मोहंदी भी शराब का गढ़ बन रहा है। शमसुल आलम ने बताया लालबाग थाना क्षेत्र के पेंडरी, नया ढाबा में धड़ल्ले से अवैध शराब बिक्री की जा रही है, जी ई रोड स्थित ढाबों में अवैध रूप से शराब पिलाई जा रही है पर पुलिस प्रशासन मौन है। इसका अर्थ समझ पाना हमारी समझ से परे है। साथ ही साथ यदि किसी व्यक्ति द्वारा थाने में शिकायत आवेदन दी जाती है, तो बयान लेने में ही कई दिन निकल जाते हैं और एफ.आई.आर. तो स्वप्न सा प्रतीत होता है। कार्यवाही के लिए आवेदक को चक्कर काटने पड़ते हैं, और आरोपी मजे से पुलिस प्रशासन की इस कमजोर कानून व्यवस्था का मजाक बनाए रहते हैं जोकि हमसे नहीं देखा जाता। पुलिस अधीक्षक स्वयं संगान में लेकर इसकी जांच करवाएं। उदित हरीहारनो ने बताया की आई. पी. एल का जुआ जोरो पर है तत्काल प्रभाव से कार्यवाही की जाए, इंदिरानगर से किसी व्यक्ति द्वारा संचालित किया जा रहा है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने जल्द ही कड़ाई से पालन किए जाने के लिए आश्वस्त किया है। कार्यवाही न होने पर आगामी दिनों में और भी उग्र प्रदर्शन की बात जोगी कांग्रेस ने कही है। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष शमसुल आलम के साथ अजीत जोगी युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष उदित हरीहारनो, युवा प्रदेश सचिव राकेश नायक, निगम अध्यक्ष बिलाल सोलीन खान,जिला महासचिव चौवन सिवारे , युवा महासचिव संदीप मंडले,सचिव टाकेशवर ,धर्मेंद्र लहरे, गोलू सिवारे ,अंकित पटेल,मोहित भारती ,दादू वर्मा,जीवन यादव,शंकर वर्मा,धनेश मंडले, नितिन,तरुण, टिकेश नेताम, चैनू नेताम,राकेश केवट,सुनील केवंट,संदीप सूर्यवंशी,नमन पटेल आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।