ब्रम्हाकुमारी ओम शांति सरोवर उस्लापुर के द्वारा के द्वारा 12th May इंटरनेशनल नर्सिंग डे पर "संजीवनी नर्सिंग इंस्टिट्यूट एंड टेक्नोलॉजी उसलापुर बिलासपुर में विशेष कार्यक्रम का आयोजन

ब्रम्हाकुमारी ओम शांति सरोवर उस्लापुर के द्वारा के द्वारा 12th May इंटरनेशनल नर्सिंग डे पर "संजीवनी नर्सिंग इंस्टिट्यूट एंड टेक्नोलॉजी उसलापुर बिलासपुर में विशेष कार्यक्रम का आयोजन

ब्रम्हाकुमारी ओम शांति सरोवर उस्लापुर के द्वारा के द्वारा 12th May इंटरनेशनल नर्सिंग डे पर "संजीवनी नर्सिंग इंस्टिट्यूट एंड टेक्नोलॉजी उसलापुर बिलासपुर में विशेष कार्यक्रम का आयोजन

ब्रम्हाकुमारी ओम शांति सरोवर उस्लापुर के द्वारा के द्वारा 12th May इंटरनेशनल नर्सिंग डे पर "संजीवनी नर्सिंग इंस्टिट्यूट एंड टेक्नोलॉजी उसलापुर बिलासपुर में विशेष कार्यक्रम का आयोजन


ब्रम्हाकुमारी ओम शांति सरोवर उस्लापुर के द्वारा के द्वारा 12th May इंटरनेशनल नर्सिंग डे पर "संजीवनी नर्सिंग इंस्टिट्यूट एंड टेक्नोलॉजी उसलापुर बिलासपुर में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें 70 नर्सिंग स्टूडेंट उपस्थित रहे। ब्रम्हाकुमारी छाया दीदी ने उन्हें नर्सिंग सेवा के महत्व को विस्तार पूर्वक समझाया. उन्होंने कहा कि एक अच्छी नर्स में नोबिलिटी - दया, अंडरस्टैंडिंग - अच्छी सूझबूझ, रिस्पांसिबिलिटी - जिम्मेदारी को उठाने की योग्यता, सिंपैथी - सद्भावना, संवेदना, इमोशनल स्टेबिलिटी - अपनी भावनाओं पर निबंध नियंत्रण आदि यह सारी क्वालिटी होती है। जीवन को सफल बनाने की विधि का विस्तार से वर्णन किया। जो हम चाहते हैं वह मिल जाना एक अचीवमेंट है।आप सबके भी एग्जाम के दिन नजदीक है। आप जितना मानसिक रूप से शांत और हल्की रहेंगे उतनी अच्छी तैयारी कर सकेंगे। 

टेंशन की जगह अटेंशन रखें। एग्जाम फियर से मुक्त होकर, आप अपनी तैयारी पर ध्यान दें। दूसरों से तुलना ना करें। आप जो कर सकते हैं वह करें। ध्वनि मेडिटेशन का अनुभवी कराया गया जिससे उन्होंने गहरी शांति का अनुभव किया। इंस्टिट्यूट के प्रिंसिपल माननीय भ्राता शीलू मैथानी जी ने कहा की नर्सिंग जीवन एक सेवा की जिम्मेदारी का मार्ग है। जिसमें वह अपने पूरे जीवन को सेवा प्रति समर्पित करती है. दीदी ने बहुत ही शॉर्ट में सारी नर्सिंग जीवन की महत्वपूर्ण बातों पर अटेंशन दिलाया। एग्जाम की तैयारी की भी विधि समझाई. तथा उन्होंने कहा कि ब्रह्मा कुमारीज लोगों को आध्यात्मिक मूल्यों की जागृति देने का बहुत ही अच्छा कार्य कर रही है।



श्री विजय दुसेजा जी की खबर 

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3