महासमुन्द पुलिस की कार्यवाही: 7 जुआड़ीयान महासमुंद तुमाडबरी जंगल में जुआ खेलते पकड़े गये
महासमुन्द पुलिस की कार्यवाही।7 जुआड़ीयान महासमुंद तुमाडबरी जंगल में जुआ खेलते पकड़े गये।जुआड़ियों से 23,070 नगदी सहित 6 मोटर सायकल एवं 9 नग मोबाईल जुमला कीमती 1,99,070 रूपयें जप्त।सायबर सेल एवं थाना कोतवाली की संयुक्त कार्यवाही
जिलें के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को जुआ-सट्टा, अवैध शराब पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था। जिसके तहत थाना प्रभारीगण अपने-अपने क्षेत्रों में मुखबीरों को सक्रिय कर जुआ खेलने/खिलने वालो पर नजर रखी जा रही है।
थाना महासमुन्द एवं सायबर सेल की टीम को मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम तुमाडबरी जंगल नीलगीरी पेड के नीचे में कुछ लोग रूपये पैसो से हार-जीत का दांव लगाकर 52 पत्ती ताश से काट पत्ती जुआ खेलने रहे है। सूचना पर सायबर सेल एवं थाना महासमुंद की टीम मौके पर पहुँचकर घेराबंदी कर जुआड़ियान 01 मनोज कुमार रात्रे साकिन बम्हनी 02. रामाधार चन्द्राकर साकिन खरोरा 03. राहुल पाण्डे साकिन रमन टोला महासमुन्द 04. छन्नु लाल साहू साकिन वार्ड न0 7 नयापारा महासमुन्द 05. रितिक चन्द्राकर साकिन खरोरा 06. समीर खान साकिन नयापारा वार्ड न0 6 महासमुन्द 07. करन रामटेके साकिन नयापारा वार्ड न0 7 महासमुन्द थाना व जिला महासमुन्द को जुआ खेलते पकड़े।
जुआड़ियो के संयुक्त कब्जे से फड़ एवं पास से दो पैकेट 52 पत्ती तास, नगदी रकम 23,070 रूपये, एक नग आई नोट फाईप मोबाइल किमती 7000 रूपये, एक नग एप्पल आईफोन टुवेल मोबाइल किमती 20000 रूपये, एक नग रेड मी यू आई मोबाइल किमती 8000 रूपये, एक नग वीवो वाई सेवन्टीन मोबाइल किमती 5000 रूपये, एक नग रेड मी नाईन मोबाइल किमती 4000 रूपये, एक नग वन प्लस इलेवन आर मोबाइल किमती 9000 रूपये, एक नग रेड मी नोट टेन मोबाइल किमती 7000 रूपये, एक नग रेड एम आई मोबाइल किमती 4000 रूपये, एक नग ओप्पो ए सिक्सटी के मोबाइल किमती 7000 रूपये एवं मोटर सायकल क्र0 CG 04 Dp 5967 किमती 16000 रूपयेए मोटर सायकल क्र0 CG 06 d 3909 किमती 18000 रूपयेए मोटर सायकल क्र0 CG 04 NJ 1474 किमती 15000 रूपये, मोटर सायकल क्र0 CG 04 NR 3569 किमती 17000 रूपये, मोटर सायकल क्र0 CG 04 MF 0441 किमती 14000 रूपये, मोटर सायकल बजाज कंपनी NS 200 बिना नम्बर पीला रंग किमती 25000 रूपये जुमला रकम 1,99,070 रूपये को जप्त कर आरोपियों को मौके पर गिरफ्तार कर जमानत मुचलका पर रिहा किया गया।
सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र सिंह (IPS) के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक आकाश राव के निर्देशन में अनु0अधिकारी (पु) महासमुन्द श्रीमती मंजूलता बाज के नेतृत्व में थाना प्रभारी महासमुंद अशोक वैष्णव, सायबर सेल प्रभारी नसीम उद्दीन खान प्रआर मिनेश ध्रुव, चेतन सिन्हा, आर चम्पलेश ठाकुर, अभिषेक सिंह, संतोष सावंरा, देवेन्द्र साहू, धर्मेन्द्र सेन, ओमप्रकाश सिन्हा, राजेश धुर्वे, श्रीकांत मोहन्ती एवं टीम द्वारा की गई।
नाम जुआड़ियान-
01 मनोज कुमार रात्रे पिता स्व0 शरदा प्रसाद रात्रे उम्र 42 साल साकिन बम्हनी।
02. रामाधार चन्द्राकर पिता स्व0 राम खिलावन चन्द्राकर उम्र 59 साल साकिन खरोरा।
03. राहुल पाण्डे पिता ए0के0 पाण्डे उम्र 32 साल साकिन रमन टोला महासमुन्द।
04. छन्नु लाल साहू पिता माधव राम साहू उम्र 51 साल साकिन वार्ड न0 7 नयापारा महासमुन्द।
05. रितिक चन्द्राकर पिता जितेन्द्र चन्द्राकर उम्र 22 साल साकिन खरोरा।
06. समीर खान पिता सवास खान उम्र 19 साल साकिन नयापारा वार्ड न0 6 महासमुन्द।
07. करन रामटेके पिता स्व0 सुनील रामटेके उम्र 18 साल साकिन नयापारा वार्ड न0 7 महासमुन्द थाना व जिला महासमुन्द।
हेमसागर यादव जी की ख़बर