थाना सिंघोड़ा क्षेत्र में चोरी हुये सबमर्सिबल पम्प के साथ 03 आरोपी गिरफ्तार
सूचना पर त्वरित कार्यवाही एवं टीम वर्क से मिली सफलता
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय महासमुंद श्री धर्मेन्द्र सिह छवई एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आकाश राव द्वारा समस्त थाना चौकी प्रभारीयो को जिले मे हो रही चोरी पर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था जिस पर श्रीमान एसडीओपी अभिषेक केसरी के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी थाना सिंघोडा द्वारा आज दिनांक 05/05/2023 को आरोपी चंद्रशेखर भोई पिता सुवर्धन भोई उम्र 25 साल, इन्द्र कुमार भोई पिता बिरंची भोई उम्र 26 साल एवं सुदाम भोई पिता पुनीत भोई उम्र 30 साल साकिनान रिमजी थाना सिंघोडा जिला महासमुंद छ0ग0 के कब्जे से एक नग 01 एच पी वाला सबमर्सिबल पम्प कीमती 5000 रूपये को समक्ष गवाहन के जप्त कर कब्जा पुलिस मे लिया जाकर आरोपियों के विरूद्ध अपराध धारा 379, 34 भादवि कायम कर ज्युडिशियल रिमाण्ड मे भेजा गया गया है।
नाम तीनो आरोपी
01- चंद्रशेखर भोई पिता सुवर्धन भोई उम्र 25 साल,
02- इन्द्र कुमार भोई पिता बिरंची भोई उम्र 26 साल एवं
03- सुदाम भोई पिता पुनीत भोई उम्र 30 साल साकिनान रिमजी थाना सिंघोडा जिला महासमुंद छ0ग0
जप्त संपत्ति
एक नग 01 एच पी वाला सबमर्सिबल पम्प कीमती 5000 रूपये
सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक महासमुंद श्री धर्मेन्द्र कुमार छवई के मार्गदर्शन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आकाश राव एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सरायपाली श्री अभिषेक केशरी के निर्देशन मे थाना प्रभारी सिंघोडा निरीक्षक केशव राम कोशले, प्रधान आरक्षक क्रमांक 174 नवीन बारीक, आरक्षक 743 राजकुमार यादव, आरक्षक 673 टीमन साहू आरक्षक 873 धर्मेन्द्र साहू का विशेष योगदान रहा।
हेमसागर यादव जी की खबर