कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार बनने पर दल्लीराजहरा युवा कांग्रेस द्वारा खुशी मनाई गई
आज जिला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष प्रशांत बोकड़े के नेतृत्व में दल्लीराजहरा में युवा कांग्रेस के साथियों द्वारा कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार बनने की खुशी में युवा कांग्रेस कार्यालय के सामने फटाखा फोड़ कर जीत की खुशी मनाई गई एवं बाइक रैली निकाल कर नगर के मुख्य मार्ग पर स्थित जैन भवन चौक में भी फटाखा फोड़ कर कांग्रेस पार्टी की कर्नाटक में सरकार के लिए नारेबाजी कर लोगो को बधाई दी।
इस जीत की खुशी में युवा कांग्रेस डौंडी-लोहारा विधानसभा अध्यक्ष भरत देवांगन, दिनेश यादव,नीरज साहू,रंजीत बघेल,चंदन ठाकुर,विकास जैन,हेमंत पटेल,आयान अहमद,मनीष सेन,शब्बीर कुरेशी,डोमेंद्र सावलकर,खिलेष पटेल,राज साहू,मुकेश पटेल आदि बड़ी संख्या में युवा कांग्रेस के साथीगण मौजूद थे।