"मनप्रीत गडियोक ने जीता इंडियन मॉडल 2023 मिस्टर छत्तीसगढ़ एम्बेसडर का टाइटल"

"मनप्रीत गडियोक ने जीता इंडियन मॉडल 2023 मिस्टर छत्तीसगढ़ एम्बेसडर का टाइटल"

"मनप्रीत गडियोक ने जीता इंडियन मॉडल 2023 मिस्टर छत्तीसगढ़ एम्बेसडर का टाइटल"

"मनप्रीत गडियोक ने जीता इंडियन मॉडल 2023 मिस्टर छत्तीसगढ़ एम्बेसडर का टाइटल"



दल्ली राजहरा निवासी मनप्रीत गडियोक ने 21 मई 2023, दिन रविवार को रायपुर के अंबुजा मॉल में हुए इंडियन मॉडल 2023 मिस्टर छत्तीसगढ़ की मॉडलिंग प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ एम्बेसडर का टाइटल अपने नाम किया। 
दल्ली राजहरा में हुए ऑडिशन राउण्ड में हर वर्ग की चयन प्रक्रिया को जीतकर ही फाइनल में अपना स्थान पक्का किया था। 
फाइनल में हुए रैम्पवॉक, एक्टिंग और डायलॉग की चयन प्रक्रिया को मजबूती से पार कर ही इस टाइटल को जितने में मनप्रीत गडियोक को सफलता प्राप्त हुई। 
दल्ली राजहरा के ऑडिशन से लेकर रायपुर में हुए ग्रैंड फ़ाइनल को सफल बनाने में रायपुर निवासी इंडियन मॉडल छत्तीसगढ़ के संचालक श्री मयंक राजपूत जी का महत्वपूर्ण योगदान रहा जिससे इस कार्यक्रम को अपार सफलता मिली। आने वाले कुछ दिनों में दल्ली राजहरा में मिस्टर, मिस एवं मिसेस दल्ली राजहरा का ऑडिशन शुरू होने वाला है।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3