चुनाव में हार के डर से कांग्रेस पार्टी द्वारा निर्वाचन आयोग के ऊपर अनुचित दबाव बनाया जा रहा है : डॉ. प्रतीक उमरे
दुर्ग नगर निगम के पूर्व एल्डरमैन डॉ. प्रतीक उमरे ने दुर्ग नगर निगम अंतर्गत वार्ड 42 कसारीडीह पश्चिम में होने वाले उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी द्वारा निर्वाचन आयोग के ऊपर अनुचित दबाव बनाने की शिकायत कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा एवं एसडीएम मुकेश रावते से किया तथा वार्ड क्रमांक 42 (कसारीडीह पश्चिम) के मतदाता सूची के प्रकाशन के विरुद्ध कांग्रेस पार्टी द्वारा की गई अनुचित अपील को नियमतः खारिज करने की मांग किया।जिसपर दुर्ग एसडीएम मुकेश रावते द्वारा पूर्व एल्डरमैन को आश्वस्त किया गया है कि वार्ड 42 उपचुनाव पूर्व परिसीमन नहीं किया जायेगा।पूर्व एल्डरमैन डॉ. प्रतीक उमरे ने बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार उपचुनाव के लिए निर्वाचन नामावली तैयार करने दिनाँक 24/3/23 से 8/5/23 तक गाइडलाइन जारी किया गया था।जिसके अनुरूप नगर पालिक निगम दुर्ग के वार्ड क्रमांक 42 के मतदाता सूची का प्रकाशन विधिवत हो गया है तथा दावा/आपत्ति का समय व निराकरण तिथि भी समाप्त हो चुका है।उसके बावजूद उपचुनाव में हार के डर से कांग्रेस पार्टी के अनैतिक दबाव में निर्वाचन आयोग के अधिकारियों द्वारा वापस परिसीमन के दृष्टिगत वार्ड में सर्वे किया जा रहा है जिससे वार्डवासी आक्रोशित है।उन्होंने मांग किया है कि वार्ड 42 के मतदाता सूची के प्रकाशन को यथावत रखते हुए कांग्रेस सरकार के दबाव में किये जा रहे अनैतिक सर्वे की जांच तथा इस संदर्भ में जो भी आवेदक शिकायत अपील प्रस्तुत करता है तो उसे नियमतः खारिज किया जाए।