RBI ने ₹2000 के नोटों को किया प्रचलन से बाहर,इस तिथि तक बैंक में एक्सचेंज कर सकेंगे

RBI ने ₹2000 के नोटों को किया प्रचलन से बाहर,इस तिथि तक बैंक में एक्सचेंज कर सकेंगे

RBI ने ₹2000 के नोटों को  किया प्रचलन से बाहर,इस तिथि तक बैंक में एक्सचेंज कर सकेंगे

RBI ने ₹2000 के नोटों को  किया प्रचलन से बाहर, इस तिथि तक बैंक में एक्सचेंज कर सकेंगे


रिजर्व बैंक 2000 का नोट सर्कुलेशन से वापस लेगा, लेकिन मौजूदा नोट अमान्य नहीं होंगे। 2 हजार का नोट नवंबर 2016 में मार्केट में आया था। तब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 500 और 1000 के नोट बंद कर दिए थे। इसकी जगह नए पैटर्न में 500 का नया नोट और 2000 का नोट जारी किया गया था। RBI साल 2018-19 से 2000 के नोटों की छपाई बंद कर चुका है।


RBI ने बैंकों को 23 मई से 30 सितंबर तक 2000 के नोट लेकर बदलने के निर्देश दिए हैं। एक बार में अधिकतम बीस हजार रुपए कीमत के नोट ही बदले जाएंगे। अब से ही बैंक 2000 के नोट इश्यू नहीं करेंगे।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3