चलबो गौठान खोलबो पोल के लिए तहत डौंडीलोहारा मडंल के युवा मोर्चा के साथियो के साथ पर्दाफाश किया
चलबो गौठान खोलबो पोल के लिए तहत डौंडीलोहारा मडंल के युवा मोर्चा के साथियो के साथ पर्दाफाश किया गौठान के निरीक्षण में युवा मोर्चा के साथी हर गौठान में पहुचकर भुपेश बघेल की पोल खोली ना चारा है ना पानी है भुपेश बघेल की हर गौठान में दलाली है मिलते है युवा मोर्चा के सदस्य चांदमल जैन(सी. एम.) से मै और युवा मोर्चा के साथियो तथा भाजपा के साथियो के साथ 12 गौठान का निरीक्षण किया न कही गाय है ना कही चारा ना पानी बस मनरेगा के और केंद्र सरकार का पैसा लगा के गौठान बनाने के लिए ये प्रदेश के मुखिया अपने नाम चमकाने में लगे हुवे है
मै कांग्रेश सरकार के कार्यकर्ता को एक बार आग्रह करूँगा की हम जहाँ जहाँ भी गए एक बार आप सभी कार्यकर्ताओं सहित जाके देखिए जमीनी हकीकत क्या है और सच्चाई क्या है स्व सहायता समूह को भी काम के हिसाब से पैसा मिल रहा है महिला स्व सहायता समूहों के द्वारा हल्ला बोल हो सकता है है
जाबो गौठान खोलबो ये लबरा के पोल