चौहान (गाड़ा) समाज के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण व मेघावी छात्रों का सम्मान समारोह बरमकेला के मंगल भवन में किया आयोजन
बरमकेला:- छत्तीसगढ़ चौहान (गाड़ा) समाज विकासखंड बरमकेला का विगत दिनांक 7 मई 2023 को सामाजिक ब्लॉक पदाधिकारियों का चुनाव निर्वाचन पद्धति से संपन्न किया गया था। जिसमें नवनिर्वाचित समाजिक पदाधिकारियों का दिनांक 23 मार्च 2023 को बरमकेला के मंगल भवन में शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन रखा गया है
साथ ही साथ इस कार्यक्रम में चौहान (गाड़ा) समाज विकासखंड बरमकेला के अंतर्गत समाज के 80% से अधिक अंक अर्जित करने वाले छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह का भी आयोजन किया गया है, जिसमें समाज के नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों द्वारा विशेष प्रचार प्रसार किया जा रहा है अतः समाज के अधिकांश लोगों को शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने का आह्वान भी किया गया है।
इस कार्यक्रम में वर्ष 2023 के 10वीं एवं 12वीं की परीक्षा में सभी छात्र छात्राओं से आग्रह है कि आप सभी इस कार्यक्रम में पहुंचकर कार्यक्रम को सफलता बनावे और समाज के सदस्यों से भी अनुग्रह है की अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर नवनिर्वाचित पदाधिकारियों व छात्र छात्राओं का मनोबल बढ़ाएं और शुभ आशीर्वाद प्रदान करें।