खल्लारी पुलिस की बड़ी सफलता 1 गांजा तस्कर गिरफ्तार 1,80,000/ रुपए कीमत का 9.626 की.ग्रा. गांजा सहित एक मोबाइल फोन किया गया जप्त
थाना खल्लारी पुलिस को सूचना प्राप्त हुई की एक व्यक्ति अपने पास एक थैला पकड़कर अवैध मादक पदार्थ गांजा को बिक्री करने हेतु खल्लारी की ओर जा रहा है इस सूचना पर खल्लारी पुलिस की टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए नेशनल हाईवे 353 पर रैताल चौक आंवराडबरी से लेकर बी के बाहरा तरफ से आने वाले लोगों पर पैनी निगाह रख कर संदिग्ध की पहचान करने में लगे थे कि उसी समय बी के बाहरा से खल्लारी आने वाले मेन रोड की ओर किनारे किनारे एक व्यक्ति राजश्री गुटका का नीले रंग का बड़ा बैग लेकर आ रहा था जिसे शंका के आधार पर रोका गया पूछताछ करने पर उसने अपना नाम सादिक अली पिता बसीर अली निवासी ग्राम कोसमखुटा थाना फिंगेश्वर जिला गरियाबंद का होना बताया एवं उससे थैला में क्या रखे हो पूछने पर पहले टालमटोल कर पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया परंतु बाद में अवैध मादक पदार्थ गांजा रखना बताया तब खल्लारी पुलिस द्वारा विधिवत कार्यवाही करते हुए थैले की तलाशी ली जिसके अंदर भूरे रंग के टेप से लिपटा 9 पैकेट मादक पदार्थ गांजा मिला जिस का कुल वजन 9.626 किलोग्राम कीमती 1,18,000/ रुपए का होना पाया गया। उक्त आरोपी का तलाशी लेने पर उसके पास एक ओप्पो कंपनी का मोबाइल कीमती लगभग ₹7000 को जप्त किया गया इस प्रकार कुल जुमला कीमती ₹187000 का माल जप्त किया गया। आरोपी का यह कृत्य धारा 20(ख) नारकोटिक्स एक्ट का पाए जाने से अपराध क्रमांक 55/2023 कायम कर विवेचना में लिया गया।
उक्त संपूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक महासमुंद श्री धर्मेंद्र सिंह आईपीएस के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आकाश राव गिरिपुंजे के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस महासमुंद मंजूलता बाज के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक उमाकांत तिवारी, सउनि सुशील शर्मा, आरक्षक हीरालाल अकोनिया, केशव ठाकुर एवं अन्य स्टाफ द्वारा किया गया।
हेमसागर यादव जी की ख़बर