नया संसद भवन हर भारतीय के लिए गौरव की बात- डॉ मोना टुवानी
देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने संसद भवन का उद्घाटन किया
सर्वधर्म प्रार्थना के साथ हवन पूजन से देश के इस लोकतांत्रिक मंदिर का उद्घाटन किया गया । यह हम सभी भारतीयों के लिए ऐतिहासिक क्षण है। ३२ साल पहले जो सपना देखा था वो अब पूरा हुआ।
इस भवन का निर्माण आधुनिक के साथ ही साथ पारंपरिक सोच को भी दर्शाता है। डॉ मोना टुवानी का कहना है कि मैं देश के प्रधान सेवक मोदी जी का हृदय से धन्यवाद करती हूं क्योंकि उन्होने अपने प्रयासों से आज़ादी के प्रतीक पारंपरिक सेंगोल को इस भवन में स्थान दिया। नये संसद भवन में 888 सदस्यों के लोकसभा और 384 के राज्य सभा में बैठने की व्यवस्था है। दोनों सदनों की संयुक्त बैठको की क्षमता 1280 तक बढ़ाई जा सकेगी । देश वासियों को ऐसे ऐतिहासिक और पारंपरिक तरीके से बनाए गए संसद भवन की सौगात के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का हृदय की गहराइयों से धन्यवाद।