बालोद जिले की गुंडरदेही नगर में एक उभरता हुआ कलाकार जिसने 50 से ज्यादा वैवाहिक राजनीतिक सामाजिक एवं अन्य कार्यक्रमों का मंच संचालन का अनुभव है
जो सोशल मीडिया में भी बहुत छाया हुआ है नाम उत्सव जैन निवास गुंडरदेही जो शादी महिला संगीत, वेडिंग, बर्थडे,एनिवर्सरी, कॉरपोरेट पार्टी, सामाजिक, राजनीतिक एवं अन्य सभी कार्यक्रमों के मंच संचालन करने में सक्षम है।
उनसे आप इस नंबर पर संपर्क कर सकते हैं ·9893332300