भारतीय जनता पार्टी के द्वारा बंगाली स्कूल चौक में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का एवं आबकारी मंत्री कवासी लखमा का पुतला दहन किया गया
भूपेश( कांग्रेश )सरकार का 2200 करोड़ का शराब घोटाला एवं पूर्ण शराबबंदी का झूठा वादा को लेकर प्रदेश एवं जिला नेतृत्व के आव्हान पर आज रेलवे मंडल भारतीय जनता पार्टी के द्वारा बंगाली स्कूल चौक में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का एवं आबकारी मंत्री कवासी लखमा का पुतला दहन किया गया एवं इस्तीफा की मांग किया गया
आज पुतला दहन के कार्यक्रम में रेलवे मंडल के जोन प्रभारी श्री विजय सिंह जी मंडल अध्यक्ष श्री संदीप दास मंडल महामंत्री श्री प्रकाश यादव (बंटी ) श्री हरि गुरुंग महिला मोर्चा की जिला कोषाध्यक्ष श्रीमती नीरजा सिन्हा युवा मोर्चा के अध्यक्ष श्री मुकेश राव श्री सुब्बाराव श्री संतोष सिंह श्री पवन सिंह श्री सुशील यादव श्रीमती लिली मलिक श्रीमती प्रिया चक्रवर्ती श्रीमती शारदा भार्गव श्री ध्रुवा ज्योति मजूमदार श्री एम रवि श्री डब्बू राव श्री सुधीर लाल पूरे श्री राजेश्वर राव श्री शंकर राव श्री सुनील चौहान श्री आदर्श श्री साहिल श्री ओम श्री अभिषेक श्रीहर्ष श्री शिवम श्री गौरव श्री सनी श्री सुमित उपस्थित थे
रेलवे मंडल भारतीय जनता पार्टी