दुर्ग के शराब दुकानों में अभी भी नकली शराब का स्टॉक - डॉ. प्रतीक उमरे
दुर्ग नगर निगम के पूर्व एल्डरमैन डॉ. प्रतीक उमरे ने कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा से दुर्ग के सरकारी शराब दुकानों की जांच के लिए टीम गठित कर दुर्ग के सरकारी शराब दुकानों में बेचे जा रहे नकली शराब को जब्त करने की मांग किया है।पूर्व एल्डरमैन डॉ. प्रतीक उमरे ने बताया कि दुर्ग के शराब दुकानों में अभी भी नकली शराब का स्टॉक है जिसे खपाया जा रहा है।नकली शराब पीने से कई प्रकार की गंभीर बीमारी होने का खतरा है।कई मामलों में पीने वालों की मौत तक हो सकती है।दुर्ग में नकली शराब का मामला अवैध कच्ची शराब तक ही सीमित नहीं है।सरकारी शराब दुकानों से ब्रांडेड शराब की बोतलें में नकली शराब बेचा जा रहा है।नकली शराब पीने वाले मदिरा प्रेमियों में चेहरे पर सूजन,भ्रम की स्थिति,उल्टी, दौरे, कम या असंतुलित सांसें, स्किन पर नीलापन, हाइपोथर्मिया, बेहोशी जैसे लक्षण दिखाई पड़ने की भी शिकायतें मिल रही है।इसलिए तत्काल दुर्ग के सभी सरकारी शराब दुकानों से नकली शराब का स्टॉक जब्त करें अन्यथा नकली शराब कई जिंदगियां लील लेगा।