नगर पंचायत चिखलाकासा में लापरवाही की हदे पार, शिकायत के बाद भी नालियों की सफाई नही,वार्ड वासी गंदा पानी पीने मजबूर
दल्ली/बालोद: बता दे की नगर पंचायत चिखलाकसा के वार्ड नंबर 11 मथुरानगर के नालियों की सफाई नहीं होने से वार्ड वासी गंदा पानी पीने मजबूर है शिकायत के बावजूद भी नालियों की सफाई नगर पंचायत द्वारा नहीं कराया जा रहा है वार्ड नंबर 11 मथुरानगर के लोगो ने बताया कि नगर पंचायत चिखलाकसा का सबसे बड़ा वार्ड मथुरानगर वार्ड है
लेकिन सुविधाओ के नाम पर *जीरो* ग्रामीणों ने बताया वार्ड में नही स्ट्रीट लाइट की उचित व्यवस्था है,और नही चलने के लिए अच्छी सड़क, वार्ड के बुजुर्गो ने बताया कि आज तक हमारे वार्ड में एक भी जगह बैठने के लिए खुर्सी नही लगाया गया है जबकि अन्य वार्डो में कई घरों के अंदर में देखने को मिला है,
मोहल्ला वासियों ने बताया की नालियों की सफाई नहीं होने से और गंदा पानी पीने से वार्ड में तरह तरह की बीमारी फैल रही है इसके संबंध में कई बार शिकायत किया गया लेकिन अभी तक ना ही वार्ड पार्षद ध्यान दिए और ना ही पंचायत के पदाधिकारी.