बालोद जिले के साल्हेटोला गांव में कूलर ऑन करने के दौरान 33 वर्षीय एक युवक की जान चली गई, कूलर में इन वजहों से आता है करंट, ऐसे बरतें सावधानी

बालोद जिले के साल्हेटोला गांव में कूलर ऑन करने के दौरान 33 वर्षीय एक युवक की जान चली गई, कूलर में इन वजहों से आता है करंट, ऐसे बरतें सावधानी

बालोद जिले के साल्हेटोला गांव में कूलर ऑन करने के दौरान 33 वर्षीय एक युवक की जान चली गई, कूलर में इन वजहों से आता है करंट, ऐसे बरतें सावधानी

बालोद जिले के साल्हेटोला गांव में कूलर ऑन करने के दौरान 33 वर्षीय एक युवक की जान चली गई, कूलर में इन वजहों से आता है करंट, ऐसे बरतें सावधानी


बालोद जिले के साल्हेटोला गांव में कूलर ऑन करने के दौरान 33 वर्षीय एक युवक की जान चली गई। अप्रैल के तीसरे और चौथे हफ्ते में बेमौसम बारिश के बाद अब मई के महीने में एक बार फिर सूरज ने आग बरसाना शुरू कर दिया है। ऐसे में लोग कूलर और एसी के सहारे राहत महसूस करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन बालोद में कूलर ने ही एक युवक की जान ले ली। मामला सिटी कोतवाली बालोद क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, मनीराम गोंड़ ने कूलर शुरू करने के लिए पहले तो थ्री पिन प्लग में लगाया और इसके बाद स्विच ऑन किया। कूलर स्टार्ट होते ही इसके सभी हिस्सों में करंट दौड़ गया। उसने उस वक्त कूलर को टच किया हुआ थे, जिसके कारण उसे भी करंट लग गया। आनन-फानन में परिजन उसे अस्पताल लेकर आए, लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया।

मृतक के परिजनों ने बताया कि गर्मी शुरू होने के बाद से ही वे कूलर का इस्तेमाल कर रहे हैं, लेकिन इससे पहले ऐसी घटना नहीं हुई। उन्होंने कहा कि हमें पता नहीं था कि कूलर में करंट आता है। मंगलवार को अचानक कूलर को छूने से हमारे परिवार के सदस्य की मौत हो गई है। उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रीशियन बुलाकर कूलर की जांच करवाई गई है और फिलहाल उसका इस्तेमाल करना बंद कर दिया गया है।

कूलर में इन वजहों से आता है करंट, ऐसे बरतें सावधानी

कूलर में पानी का इस्तेमाल किया जाता है, जिस वजह से कूलर के अंदरूनी और बाहरी हिस्से में हमेशा नमी बनी रहती है और कूलर में करंट आने का ये एक कारण होता है। खासकर मेटल बॉडी वाले कूलर में करंट फैलने का खतरा ज्यादा रहता है। कूलर में कुछ तारों के खुले रहने और उनके कूलर की सतह से टकराने की वजह से भी इसमें करंट आता है। कूलर में पानी भरने के दौरान स्विच ऑफ कर देना चाहिए, साथ ही लिमिट से ज्यादा पानी नहीं भरना चाहिए। कूलर में हमेशा 3 पिन वाले प्लग का इस्तेमाल करना चाहिए। इसमें सबसे मोटा पॉइंट अर्थिंग के लिए होता है, इसका कनेक्ट होना बेहद जरूरी होता है। कूलर में वायरिंग में प्रॉब्लम से भी करंट आता है, इसलिए गर्मियां शुरू होने से पहले एक बार इलेक्ट्रीशियन बुलाकर इसकी जांच जरूर करानी चाहिए।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3