गुंडरदेही विधानसभा के ग्राम ईरागुड़ा निवासी डॉ प्रविण्या लता मारकंडे व डॉ राकेश मारकंडे ने ली आम आदमी पार्टी की सदस्यता

गुंडरदेही विधानसभा के ग्राम ईरागुड़ा निवासी डॉ प्रविण्या लता मारकंडे व डॉ राकेश मारकंडे ने ली आम आदमी पार्टी की सदस्यता

गुंडरदेही विधानसभा के ग्राम ईरागुड़ा निवासी डॉ प्रविण्या लता मारकंडे व डॉ राकेश मारकंडे ने ली आम आदमी पार्टी की सदस्यता

गुंडरदेही विधानसभा के ग्राम ईरागुड़ा निवासी डॉ प्रविण्या लता मारकंडे व डॉ राकेश मारकंडे ने ली आम आदमी पार्टी की सदस्यता

शिक्षित लोगो का पार्टी के साथ जुड़ना, राष्ट्र के बेहतर निर्माण के लिए अत्यावश्यक - विनय गुप्ता


बालोद(गुंडरदेही) - आम आदमी पार्टी की विचारधारा व दिल्ली व पंजाब सरकार शिक्षा, स्वास्थ्य के क्षेत्र के कामों से प्रभावित होकर देश सेवा से की भावना से ईरा गुड़ा निवासी डॉ राकेश मारकंडे व उनकी पत्नी डॉ प्रविण्या लता मारकंडे ने आम आदमी पार्टी की सदायता ली, प्रविण्या लता मारकंडे जी ने जनजाति महिलाओं पर शासकीय योजनाओं के प्रभाव का अध्ययन कर रिसर्च किया और पीएचडी की डिग्री प्राप्त की है साथ ही पूर्व में वह सखी सेंटर बालोद में मुख्य प्रसासिका के रूप में भी अपनी सेवा दे चुकी हैं वह वर्तमान में दुर्ग पीजी कालेज में प्रोफेसर के रूप में अपनी सेवा दे रही थी जिसे छोड़ कर राष्ट्र के बेहतर शिक्षा मॉडल के निर्माण में योगदान देने देशभक्ति व समाज के प्रति सेवा भावना के चलते ईमानदार राजनीतिक दल को चुनते हुए आम आदमी पार्टी से जुड़ी,साथ ही डॉ राकेश मारकंडे जी ने पीएचडी की डिग्री प्राप्त की है व देव संस्कृति विश्वविद्यालय साकरा कुमारी में शिक्षक के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे थे जिन्होंने भी देशभक्ति की भावना से देश के बेहतर निर्माण व प्रदेश में उच्च शिक्षा को बढ़ावा देने आम आदमी पार्टी का दामन थामा है,अब दोनों ने अपना जीवन देश की सेवा में समर्पित कर दिया है और आम आदमी पार्टी के समारोह रायपुर में आकर आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

आम आदमी पार्टी जिला सचिव विनय गुप्ता ने इस मौके पर कहा की शिक्षित लोगो को ईमानदार राजनीतिक पार्टी के साथ जुड़कर राष्ट्र निर्माण में अपना अमूल्य योगदान देने अति आवश्यक है,ताकि देश प्रदेश में सभी शिक्षित हो,भ्रटाचार खत्म हो और भ्रस्टमुक्त राष्ट्र का निर्माण हो सके।

पार्टी लोकसभा अध्यक्ष घनश्याम चंद्राकर,लोकसभा सचिव दीपक आरदे,जिलाध्यक्ष चोवेंद् साहु,जिला सचिव विनय गुप्ता,मीडिया प्रभारी पंकज जैन,सोशल मीडिया प्रभारी पारसमनी साहु ने बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए पार्टी में स्वागत सुभेक्षा दी।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3