भाजपा मंडल बागबाहरा (शहर) द्वारा चलबो गोठान खोलबो पोल का कार्यक्रम
वभाजपा मण्डल बागबाहरा (शहर) द्वारा "चलबो गोठान, खोलबो पोल" कार्यक्रम के तहत मण्डलक्षेत्र के गोठानो में जाकर वहाँ व्याप्त विसंगतियों व अव्यवस्था को जान जनता को बताते हुवे इनमें व्याप्त भ्रष्टाचार व अव्यवस्था को दूर करने शासन- प्रशासन पर दबाव बनाने का प्रयास किया जा रहा है। कार्यक्रम के विषय मे जानकारी साझा करते हुवे मण्डल मीडिया प्रभारी ने बताया कि हरनादादर, नवाडीही व जुनवानी कला के गोठान पहुँच पर हमें ज्ञात हुआ कि यहाँ गोबर खरीदी के नाम पर मिट्टी, कीचड़ मिश्रित गोबर खरीदी के भरपूर भ्रष्टाचार किया जा रहा है वहीं यहाँ काम करने वाली महिला स्वसहायता समूहों द्वारा गोबर खरीदी व अन्य व्यय स्वयं ही निर्वहन करना पड़ता है जिसके चलते इन्हें पर्याप्त पारिश्रमिक भी नहीं मिल पा रही है।
सरपंचों को बेवजह दबाव देकर गौठान निर्माण कराकर बिना पर्याप्त संसाधन उपलब्ध कराये सौंप दिया गया है और अब स्थिति ऐसी है कि गोठान भगवान भरोसे ही चल रहे हैं; इसके अतिरिक्त सरपंचों को 15वें वित्त की राशि अन्य मदों में उपयोग करने हेतु बेवजह दबाव भी डाला जाता है। भाजपा मण्डल अध्यक्ष प्रेम साहू, जिलापंचायत सदस्य अल्कानरेश चन्द्राकर, महामंत्री हरमीत सिंघ बग्गा,भाजयुमो जिलाध्यक्ष जसराज (बाला) चन्द्राकर, जिला उपाध्यक्ष किसानमोर्चा संजय मालवे, जिलाध्यक्ष आदिवासी समाज भीखमसिंह ठाकुर, भाजयुमो अध्यक्ष नारायण ताण्डी, महिलामोर्चा अध्यक्ष डिम्पल(डॉली) ध्रुव, बूथ अध्यक्षगण डोमन बरिहा, तरुण ताण्डे, रामेश्वर साहू, लालाराम साहू व सरपंचगण अमरीका ध्रुव, नरेंद्र ठाकुर, राधेलाल साहू, भेखलाल चन्द्राकर व ग्रामीण निरीक्षण के समय उपस्थित रहे
हेमसागर यादव जी की ख़बर