महासमुंद जिले के समस्त थानों में कार्यरत सीसीटीएनएस ऑपरेटरो बैठक एवं मास्टर ट्रेनर के द्वारा प्रशिक्षण का आयोजन।
क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क्स एंड सिस्टम्स, संक्षिप्त रूप में सीसीटीएनएस, ई-गवर्नेंस के माध्यम से प्रभावी पुलिसिंग के लिए एक व्यापक और एकीकृत प्रणाली बनाने के लिए भारत सरकार के तहत एक परियोजना एवं डिजिटल पुलिस की ओर
देश भर में 14,000 से अधिक पुलिस स्टेशनों को एकीकृत करके एक राष्ट्रव्यापी ऑनलाइन ट्रैकिंग प्रणाली है शामिल, परियोजना राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB)द्वारा कार्यान्वित
आज दिनांक 29-05-2023 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभागार में पुलिस अधीक्षक महासमुंद़ श्री धर्मेन्द्र सिंह ने महासमुंद जिले के विभिन्न थानों में कार्यरत सीसीटीएनएस ऑपरेटर की बैठक लेकर सीसीटीएनएस प्रोजेक्ट के माध्यम से फीड किए जा रहे समस्त प्रकार के डाटा, अपराधों की विवेचना, एफ.आई.आर. एवं सभी प्रकार की जांच कार्यवाहियों की समीक्षा की । सभी ऑपरेटर्स को शुद्ध एवं सही अनुसंधान कार्यवाही फीड करने की समझाइश दी गई । सीसीटीएनएस प्रोजेक्ट के माध्यम से अपराधियों की खोज किस प्रकार की जाती है इसके बारे में भी समझाइश दी गई। सीसीटीएनएस प्रोजेक्ट से संबंधित बारीकियों के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई एवम ऑपरेटरों का फीडबैक भी लिया गया । पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सभी ऑपरेटर्स को यह स्पष्ट निर्देश दिए गए कि जनता की किसी भी प्रकार की समस्या में वह जितना सहयोग कर सकें , उन्हें अपने सामर्थ के अनुसार करना चाहिए तथा मास्टर ट्रेनर द्वारा सिखलाये गये बातो को आवश्यक रूप से उस पर अमल करना।
इस अवसर पर सीसीटीएनएस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अकाश राव गिरेपुंजे सीसीटीएनएस नोडल अधिकारी जिला महासमुंद द्वारा सभी आॅपरेटरो को उक्त प्रशिक्षण में उपस्थित होने तथा प्रशिक्षण में सिखलाये गये सायबर पोर्टल, आईरेड, सीसीटीएनएस में आने वाले छोटी छोटी समस्याओं के निराकरण व साप्टवेयर इंस्टालेशन, आॅनलाईन सिटीजन सर्विस आदि के संबंध में जानकारी देते हुये अच्छे से इस क्षेत्र में कार्य करने प्रोतसाहित किये। जिले के सीसीटीएनएस मास्टर ट्रेनर त्रिलोचन साहू व उत्तम ठाकुर द्वारा उक्त प्रशिक्षण दिया गया। थाने के सीसीटीएनएस आॅपरेटरो इस छोटे छोटे समस्याओं के समाधान डिजिटल बनाये जाने संबंधित प्रशिक्षण के लिए आभार व्यक्त किये। उक्त प्रशिक्षण में समस्त थानो से सीसीटीएनएस आरक्षक उपस्थित थे।
हेमसागर यादव जी की ख़बर