नकली नोट खपाते 01 आरोपी गिरफ्तार सराईपाली पुलिस की कार्यवाही

नकली नोट खपाते 01 आरोपी गिरफ्तार सराईपाली पुलिस की कार्यवाही

नकली नोट खपाते 01 आरोपी गिरफ्तार सराईपाली पुलिस की कार्यवाही

नकली नोट खपाते 01 आरोपी गिरफ्तार सराईपाली पुलिस की कार्यवाही



(1) घटनास्थल= कुटेला चौक सरायपाली प्रार्थी का दुकान 
  
जप्त = 500 रुपए का 38 नोट 19,000 रुपए, 50 रुपए का 130 नोट 6,500 रुपए कुल 25,500 रुपए का नकली नोट
  
 पुलिस अधीक्षक महासमुंद श्री धर्मेन्द्र सिंह के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमान आकाश राव गिरेपुंजे एवम एसडीओपी सरायपाली श्री अभिषेक केशरी के मार्गदर्शन में अपराध एवं अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने की मुहिम में तारतम्य में जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया था अवैध अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त लोगों के धरपकड़ के इसी क्रम में थाना सरायपाली के थाना प्रभारी आशीष वासनिक को दिनांक 05/05/2023 के जरिए मुखबिर से सूचना मिला ग्राम छीबर्रा का धर्मेंद्र प्रधान अपने साथी बद्री उर्फ नरेंद्र पटेल एवं भागीरथी बाघ के साथ आया था धर्मेंद्र प्रधान द्वारा 500 और 50 का नोट दिखाकर बताया कि उसके और उसके साथियों के पास काफी मात्रा में नकली नोट है जो असली नोट के जैसे दिखता है चारों मिलकर मार्केट में खपाते हैं काफी फायदा होगा बोला तब प्रार्थी गलत काम है मैं नहीं करूंगा इस काम में देश का अहित है बोला धर्मेंद्र एक प्लास्टिक के थैले में 500 और 50 के नोट का बंडल अपने पास रखा था जो दिखाया धर्मेंद्र प्रधान व उसके साथी तीनों व्यक्ति दुकान के बाहर खड़े होकर किसी का इंतजार कर रहे थे तभी मुखबिर के सुचना पर हमराह स्टाफ रवाना होकर मुखबिर के बताए स्थान पर दबिश दिए जहा पुलिस को देखकर सब तीतर बितर होकर भागने लगे तभी घेराबंदी कर धर्मेंद्र प्रधान नाम के व्यक्ती को पकड़ा गया उसका नाम पता पुछने पर अपना नाम धर्मेंद्र प्रधान पिता स्वर्गीय मुकुंद प्रधान उम्र 32 वर्ष साकिन ग्राम छीबर्रा थाना सरायपाली का होना बताया उसके 02 अन्य साथी भाग निकले धर्मेन्द्र प्रधान से कड़ाई से पूछताछ करने पर नकली नोट खपाना अपराध करना कुबूल किया व पतासाजी करने पर इसका थाना बसना में भी नकली सोना खपाने का पूर्व में भी अपराधिक कार्यों में सलिप्त होकर अपराधिक रिकार्ड होना पाया गया की प्रार्थी की रिर्पोट पर थाना सरायपाली में आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 126/23 धारा 489,(ख)34 भादवि कायम कर आरोपी को गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा जाना है एवम अन्य 02 फरार आरोपियो की पता तलाश कर गिरफ्तारी की जानी है विवेचना जारी संपूर्ण कार्यवाही में एसआई मोहम्मद असरार अली आर मोहन साहू, प्रकाश साहू, सरफुद्दीन अंसारी ,जगदीश मरकाम, व समस्त थाना स्टाफ का विशेष योगदान रहा।



हेमसागर यादव जी की खबर 

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3