मक्खी के आतंक से बचाओ की मांग हेतु अरजपुरी के ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

मक्खी के आतंक से बचाओ की मांग हेतु अरजपुरी के ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

मक्खी के आतंक से बचाओ की मांग हेतु अरजपुरी के ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

मक्खी के आतंक से बचाओ की मांग हेतु अरजपुरी के ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन


मौके पर पहुंचे,थाना प्रभारी ने दी समझाइश,

मांग पूरी नहीं हुई तो करेंगे उग्र आंदोलन,जरूरत पड़ी तो होगा चक्काजाम - ग्रामीण

डौंडीलोहारा - वनांचल ग्राम अरजपुरी में विगत कुछ दिनों से मक्खी का आतंक बढ़ चुका है,जिसके चलते घरों घर मक्खी का डेरा बसा हुआ,आलम ये है की ग्रामीण जन खाना खाने में भी असहजता महसूस कर रहे है,ऐसे में गांव की स्थिति ऐसी बन गई है की लोगो के घरों में खाना बनाने की जगह से लेकर पूरे घर में मक्खीयो के बसेरा होने से स्वास्थ पर गहरा असर पड़ने का खतरा बना हुआ है।

मामले को लेकर ग्रामीणों में अधिक आक्रोश है,वहीं ग्रामीणों ने इससे बचाओ की मांग को लेकर प्रदर्शन किया,जिसमे उन्होंने कहा है की मक्खी के आतंक से खाना खाने में तकलीफ हो रही है,हम अपने घर में पंखा भी चलाते है तो भी खाना खाते समय हो या किसी भी समय हो यहां मक्खी का बसेरा हमेशा रहने लगा है,जिससे खाना के बर्तन,पानी, गायों के पैरा, गायों के पीने वाले कोटना सभी जगह इनका बसेरा रहने लगा है,कल के डेट में अगर हमारे परिवार या हमारे पशुओं के स्वास्थ पर गहरा असर पड़ेगा तो जिम्मेदार कौन होगा।हमारे समस्याओं का निराकरण नहीं करेंगे तो हम चक्काजाम भी करने बाध्य हो जायेंगे जिसके लिए शासन प्रशासन स्वयं जिमेदार होगा।




मामला गंभीर होने की सूचना मिलते ही,मंगचुवा थाना प्रभारी दिलीप नाग मौके पर पहुंचे साथ ही ग्रामीणों की समस्या से रूबरू हुए,वहीं ग्रामीणों को आश्वस्त किया की मामले का निराकरण जरूर होगा। पोलेट्री फार्म के संचालक द्वारा मोबाइल के माध्यम से आश्वासन दिया गया की मामले का निराकरण जल्द से जल्द किया जायेगा जिसके बाद ग्रामीण जन शांत हुए और प्रदर्शन स्थगित हुआ,साथ ही ग्रामीणों ने कहा अगर मामले का निराकरण जल्द से जल्द नही हुआ तो हम चक्काजाम करने बाध्य होंगे।

प्रदर्शन मे इंदरू सिवना,सुरेंद्र ठाकुर,सुंदर सिंह, दरियाव,चंदू ठाकुर,देवनाथ यादव, डोमेंद्र सहारे,महेंद्र सहारे,सुनती बाई,बिसंतीन बाई,फूलबाई,कुंती बाई, लोमस बाई,चंद्रिका बाई सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3