आप पार्टी का कारवां लगातार बढ़ता हुआ,पलारी के 36 लोगो ने थामा आप का हाथ
उत्तम साहू के नेतृत्व,चोवेंद्र साहू,विनय गुप्ता की उपस्थिति में 36 लोगो ने किया आम आदमी पार्टी में प्रवेश
बालोद(गुरुर) - आम आदमी पार्टी बालोद इकाई द्वारा लगातार पार्टी के विस्तार व संगठन निर्माण में अपनी प्रमुख भूमिका बनाए हुए है,साथ ही जनहित से जुड़े सभी मुद्दों को प्रमुखता से उठा रही है,आप पार्टी छत्तीसगढ़ में मजबूत विकल्प बनने अपना भरपूर जोर लगा रही है,इसी कड़ी में आज आम आदमी पार्टी में ग्राम पलारी से 36 लोगो ने पार्टी का दामन थामा है।
उत्तम साहू के नेतृत्व में व जिला अध्यक्ष चोवेंद्र साहू,जिला सचिव विनय गुप्ता के उपस्थिति में युवाओं ने पार्टी का दामन थामा साथ ही पार्टी के द्वारा उठाए जा रहे मुद्दे जोकि जनहित,जनसोरकर से परिपूर्ण मुद्दो पर काम करता देख युवाओं ने आम आदमी पार्टी की विचारधारा से जुड़ कर छत्तीसगढ़ में मजबूत रूप से चुनावी शंखनाद करने का निश्चय किया। उत्तम साहू ने नए सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा यह चुनाव नही बल्कि छत्तीसगढ़ के विकास हेतु क्रांतिकारी परिवर्तन का माहौल है,और इस बार छत्तीसगढ़ में व्यवस्था परिवर्तन करने आम आदमी की सरकार,आप की सरकार,शिक्षा स्वास्थ, बिजली, पानी, सड़क, सुरक्षा,रोजगार को प्रमुखता देने वाली सरकार बनायेंगे और छत्तीसगढ़ को पूर्ण रूप से विकसित राज्य का दर्जा दिलाएंगे।
भोज राम साहू,धनेश्वर साहू,रवि कौशरे,राजकुमार बघेल, विष्णु साहू,चलेश नागवंशी,विकास साहू,नारायण साहू, सुमत साहू,देवेंद्र साहू,जितेन्द्र साहू,पिनेश साहू, विजय चौधरी सहित युवाओं ने सदस्यता ली।