बालोद: ट्रक और बोलेरो में भिड़ंत, एक ही परिवार के 10 लोगों की मौत

बालोद: ट्रक और बोलेरो में भिड़ंत, एक ही परिवार के 10 लोगों की मौत

बालोद: ट्रक और बोलेरो में भिड़ंत, एक ही परिवार के 10 लोगों की मौत

बालोद: ट्रक और बोलेरो में भिड़ंत, एक ही परिवार के 10 लोगों की मौत 


छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में हुए भीषण सड़क हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई है। ये सभी एक ही परिवार के लोग हैं। जो शादी समारोह में शामिल होने के लिए बोलेरो से जा रहे थे। रास्ते में ट्रक ने बोलेरो को टक्कर मार दी। जिसके चलते मौके पर ही सभी की मौत हो गई। हादसा पुरुर चौकी क्षेत्र में हुआ है।


जानकारी के मुताबिक, धमतरी जिले के रुद्री थाना क्षेत्र के सोरेम गांव का साहू परिवार कांकेर के चरामा मरकाटोला शादी कार्यक्रम में जा रहा था। ये बुधवार रात को करीब 9.30 बजे के आस-पास नेशनल हाईवे 30 पर बालोद के जगतरा पहुंचे थे। इसी दौरान सामने से आ रहे ट्रक ने बोलेरो को टक्कर मार दी। हादसा इतना जबरदस्त था कि मौके पर ही एक बच्ची, 5 महिला और 4 पुरुष की मौत हो गई।

सीएम ने जताया दुख

हादसे को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दुख जताया है। उन्होंने देर रात ट्वीट कर लिखा- ईश्वर दुर्घटना में दिवंगत आत्माओं को शांति एवं उनके परिवारजनों को हिम्मत दे। घायल बच्ची के स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3