युवा कांग्रेसियो ने मोर गोठान मोर अभिमान के तहत तिल्दा छेत्र के गोठानो का लिया जायजा।

युवा कांग्रेसियो ने मोर गोठान मोर अभिमान के तहत तिल्दा छेत्र के गोठानो का लिया जायजा।

युवा कांग्रेसियो ने मोर गोठान मोर अभिमान के तहत तिल्दा छेत्र के गोठानो का लिया जायजा।

युवा कांग्रेसियो ने मोर गोठान मोर अभिमान के तहत तिल्दा छेत्र के गोठानो का लिया जायजा।


युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा के आदेशानुसार जिला अध्यक्ष शैलेंद्र बंजारे के निर्देशानुसार विधानसभा अध्यक्ष गजानंद साहू के नेतृत्व में आज युवा कांग्रेसियों ने तिल्दा के ग्राम कोहका और ग्राम घुलघुल के गौठान में मोर गौठान मोर अभिमान का कार्यक्रम किया गया , जिसमे गौठानो का निरक्षण और महिला समूह की कार्यों की समीक्षा की गई व उनसे चर्चा कर छत्तीसगढ सरकार की योजनाओं को स्थानीय जनता को अवगत कराया गया ।

   
युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष शैलेंद्र बंजारे, विधानसभा अध्यक्ष गजानंद साहू व सभापति लक्ष्मीनारायण वर्मा ने कहा की गोठानो में सबकुछ सही है, महिला समूहों को भारी रोजगार प्राप्त हो रहा है, भाजपा बेवजह गोठान को मुड़ा बनाकर जनता को बरगला रही है, भाजपाइयो को भूपेश सरकार के जनहितैषी कार्य देखे नही जा रहे और अनर्गल प्रचार प्रसार कर रही है।

इस अवसर पर,बलौदाबाजार जिला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष शैलेंद्र बंजारे, सिंधी अकादमी अध्यक्ष राम गिंडलानी तिल्दा नगर पालिका सभापति लक्ष्मीनारायण वर्मा, जिला कांग्रेस के प्रवक्ता दिलीप वर्मा , युवा कांग्रेस बलौदाबाजार युवा कांग्रेस विधानसभा के अध्यक्ष गजानंद साहू, सेवा दल के जिला कोषाध्यक्ष प्रशांत गुप्ता, युवा कांग्रेस बलौदाबाजार के विधानसभा उपाध्यक्ष प्रमोद वर्मा,विधानसभा उपाध्यक्ष दुर्गेश साहू, विधानसभा महासचिव मंगल दास जांगड़े, भिंभोरी सोसायटी के अध्यक्ष योगेंद्र साहू, सेवा दल के शहर अध्यक्ष निर्मल सोनी, कोहका सरपंच ललित कुर्रे, कोटा के सरपंच चंद्रशेखर पांसे, डीगेश्वर यदु, कमल वर्मा मनीष साहू, नवीन मनहरे, गुलशन साहू, राहुल साहू, गजेंद्र चौहान, मधु राय,योगेश टंडन, तामेश्वर रात्रे, धर्मेंद बंजारे, सूरज गेंडरे,परवीन यदु, राहुल सेन,जयकरण जयसवाल, उमा जयसवाल, उर्मिला मारखाडे, ममता कुर्रे, धर्मेंद, चंद्रभान दुबे, यशोदा यदु, सहित भारी संख्या में युवा कांग्रेस के साथीगण उपस्थित थे।




दिलिप वर्मा जी की खबर 

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3