जोन में बजा डंका जोंन टापर बनी कुसुमकसा की ग्रेसी तथा कमलकांत

जोन में बजा डंका जोंन टापर बनी कुसुमकसा की ग्रेसी तथा कमलकांत

जोन में बजा डंका जोंन टापर बनी कुसुमकसा की ग्रेसी तथा कमलकांत

जोन में बजा डंका जोंन टापर बनी कुसुमकसा की ग्रेसी तथा कमलकांत


कुसुमकसा --शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुसुमकसा की 10वीं के तीन विद्यार्थियों तथा 12वीं के एक छात्रा जोन स्तर पर शाला का परचम लहरा दिया। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की दसवीं बोर्ड की परीक्षा में छात्रा ग्रेसी साहू ने 94 .83% हासिल कर बालोद जिला के जोन क्रमांक 3 में टॉप कर शाला के साथ अपने गांव और जिले का नाम रोशन किया है। ग्रेसी साहू के पिता तुकाराम साहू शिक्षक तथा माता यशोदा साहू शिक्षिका है। आरंभ से ही मेधावी रही ग्रेसी को माता-पिता के साथ शिक्षकों का सहयोग तथा मार्गदर्शन मिला। वह प्रशासनिक अधिकारी बनकर देश की सेवा करना चाहती है। कमलकांत पिस्दा ने कक्षा दसवीं में 92.66% लेकर जोन में द्वितीय स्थान प्राप्त किया उनके पिता नंदकिशोर पिस्दा शिक्षक तथा माता कलिंदरी गृहणी है । वह उच्च शिक्षा के क्षेत्र में कैरियर बनाकर सेवा देना चाहता है। वही शाला की कक्षा दसवीं की छात्रा तारिणी मेंरिया ने 87.56% लेकर शाला में तृतीय तथा जोन में पांचवें स्थान बनाने में सफल रही। इसी प्रकार कक्षा 12वीं में विज्ञान संकाय से कुमिता 87% के साथ शाला में प्रथम व जोन में पांचवें स्थान बनाने में सफल रही। वाणिज्य संकाय से ज्योति 82.2 % लेकर द्वितीय तथा राहिना खान 82% लेकर शाला में तृतीय स्थान प्राप्त किया।
            
बोर्ड परीक्षा प्रभारी टी एस पारकर ने बताया कि शाला में कक्षा 12वीं के परीक्षा परिणाम 88.32%तथा दसवीं के नतीजे 68.80% रहा। शाला के प्रभारी प्राचार्य सुनीता यादव, शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष अनिल सुथार ,सरपंच शिवराम सिंदरामें, नितिन जैन, जनपद सदस्य संजय बेस,मनीष जेठवानी ने सफल विद्यार्थियों की उज्जवल भविष्य की कामना की। तथा व्याख्याता एम जॉर्ज , सुश्री गीता गुप्ता,अशोक सिन्हा ,उमा त्रिपाठी ,राजेंद्र आवडे , इंद्राणी मुखर्जी कृतिका साहू, चंपू सुधाकर, आशा प्रधान ,दीपमाला जोशी ,सावित्री स्वर्णकार , शीतला नायक,रंजना खोबरागडे, किरण झा ,जनक राम, देहुती कोठारी ,बीएल नायक ,सीबी डहरे ,डोली मेस्राम, मांडवी मिश्रा, लक्ष्मण गुरुंग,विजय लक्ष्मी साहू , मुन्नी साहू,वर्षा जनबंधु भागीरथी देवांगन आदि ने बधाइयां दी।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3