फरवरी माह से नहीं मिला सुरक्षा गार्डों को वेतन सीटू करेगा इस्पात भवन भिलाई में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन

फरवरी माह से नहीं मिला सुरक्षा गार्डों को वेतन सीटू करेगा इस्पात भवन भिलाई में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन

फरवरी माह से नहीं मिला सुरक्षा गार्डों को वेतन सीटू करेगा इस्पात भवन भिलाई में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन

फरवरी माह से नहीं मिला सुरक्षा गार्डों को वेतन सीटू करेगा इस्पात भवन भिलाई में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन 


हिंदुस्तान स्टील एंप्लाइज यूनियन ( सीटू )के सचिव प्रकाश सिह क्षत्रिय ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर M/S C. D .O . सिक्योरिटी एंड पब्लिक हेल्पलाइन सर्विस के अंतर्गत राजहरा माइंस में कार्यरत सुरक्षा गार्डों का फरवरी-मार्च और अप्रैल 2023 , तीन माह का वेतन एवं जनवरी 2023 से अप्रैल 2023 तक माइंस एवं रात्रि कालीन भत्ता का भुगतान 10 मई न किए जाने के संदर्भ में आंदोलन की चेतावनी दी है l पत्र में कहा गया है कि ठेकेदार के द्वारा पिछले 8 माह से वेतन भुगतान में काफी अनियमितता की जा रही है l जबकि वेतन भुगतान अधिनियम के अनुसार प्रत्येक माह की 10 तारीख तक वेतन भुगतान किया जाना है l सुरक्षा कर्मियों के नियमित वेतन भुगतान हेतु पिछले कई माह से ठेकेदार एवं बीएसपी प्रबंधक से निरंतर चर्चा एवं अनुरोध किया जा रहा है l किंतु वेतन भुगतान की समस्या का अभी तक समाधान नहीं हुआ है l पिछले 2 माह का वेतन एवं भत्ते तिसरे महिने बित जाने पर भी नहीं मिलने से श्रमिक को भारी आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है l अप्रैल 2023 की वेतन भुगतान के साथ ही साथ फरवरी-मार्च का वेतन भुगतान एवं जनवरी 23 से माइंस भत्ता एवं रात्रि कालीन भुगतान 10 मई 2023 तक नहीं होने की स्थिति में सुरक्षा गार्ड कर्मी एवं सीटू यूनियन दिनांक 11 मई 2023 से इस्पात भवन भिलाई के सामने अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे l जिसकी पूरी जिम्मेदारी ठेकेदार एवं प्रबंधक की होगी l 

यूनियन की ओर से इस आशय का पत्र ठेका आपरेटिंग अथारिटी डीजीएम टाउनशिप डिपार्टमेंट/हार्टिकल्चर भिलाई इस्पात संयंत्र, भिलाई को दिया है । पत्र की प्रतिलिपि मुख्य महाप्रबंधक खदान एवं रावघाट भिलाई इस्पात संयंत्र मुख्य महाप्रबंधक आईओसी राजहरा  
महाप्रबंधक नगर प्रशासक राजहरा  महाप्रबंधक कार्मिक खदान भिलाई इस्पात संयंत्र भिलाई महाप्रबंधक कार्मिक आईआर भिलाई इस्पात संयंत्र भिलाई, एवं वरिष्ठ प्रबंधक कार्मिक आईओसी राजहरा तथा  M/s C. D. O. सिक्योरिटी एंड पब्लिक हेल्पलाइन सर्विस के नाम दी है l

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3