जिले में 170 से अधिक लोगों ने आम आदमी पार्टी की ली सदस्यता, कई बीजेपी व कांग्रेस के नेता हुए शामिल
कोमल हुपेंडी ने मीडिया से बात करते हुए यह कहा कि या तो अभी शुरुआत है कई बड़े बीजेपी और कांग्रेस के नेता हमारे संपर्क में हैं इस पर पार्टी के आलाकमान विचार विमर्श कर रहे हैं जल्द ही इस पर निर्णय लेंगे हम सभी का स्वागत करते हैं और मिलकर दिल्ली पंजाब के विकास मॉडल की तरह छत्तीसगढ़ का विकास करना चाहते हैं आने वाले समय में बड़ी संख्या में लोग पार्टी ज्वाइन कर सकते हैं कांग्रेसी और बीजेपी दोनों ही पार्टियों में अंदरूनी कला चरम पर है जनता की उम्मीद बनाने मैं कामयाबी नहीं हो सके हैं आज की राजनीति में अरविंद केजरीवाल एक नई दिशा और उम्मीद प्रदान की है छत्तीसगढ़ में जनता एक उम्मीद से आम आदमी पार्टी को देख रही है उन्होंने कहा कि हम उनकी उम्मीद बनकर काम कर रहे हैं। आप प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी ने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ में लगातार आम आदमी पार्टी का कुनबा बढ़ रहा है अरविंद केजरीवाल द्वारा दिल्ली में स्कूल अस्पताल बिजली पानी सड़क परिवहन वाईफाई महिलाओं के लिए मुफ्त बस यात्रा बुजुर्गों के लिए मुफ्त तीर्थ यात्रा समेत तमाम क्षेत्रों में किए जा रहे ऐतिहासिक कार्यों से प्रभावित होकर लगातार लोग आम आदमी पार्टी से जुड़ रहे हैं मैं सभी का आम आदमी पार्टी में उदय से स्वागत करता हूं उन्होंने कहा कि अब केजरीवाल की लोक नीति के मॉडल से प्रभावित होकर आम आदमी पार्टी के साथ सभी नए सदस्य काम करें।
वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष गोपाल साहू ने जानकारी दी कि अभी हाल ही में पार्टी ने सदस्यता अभियान चलाया गया था जिसमें इतने कम समय में इतनी बड़ी संख्या में लोगों के जुड़ने का मतलब है कि छत्तीसगढ़ की जनता और अन्य राजनीतिक दलों से पूरी तरह ऊब चुकी है और अब उन्हें आम आदमी पार्टी जैसे राजनीतिक दलों से एक नई आशा मिली है आने वाले समय में आम आदमी पार्टी की यह टीम देश में एक नई इबारत लिखेगी।
आगामी चुनाव में आम आदमी पार्टी को मिलेगी बड़ी सफलता -
लोकसभा प्रभारी विन्धेश राठौर जी ने यह उम्मीद जताई कि आगामी विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी बड़ी सफलता प्राप्त करेगी समस्त कार्यकर्ताओं की मेहनत रंग लाएगी इस मौके पर प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष गोपाल साहू आनंद प्रकाश मिरी लोकसभा प्रभारी बिन्धेश राठौर जिलाध्यक्ष जीवन लाल साहू जिला सचिव प्रेम शंकर गभेल जिला महामंत्री भरत लाल साहू, ओबीसी विंग जिला अध्यक्ष टिकेश्वर चंद्रा , एस सी विंग जिला अध्यक्ष दादु राम मनहर, जिला अध्यक्ष कानून विजय मौर्य, जिला कोषाध्यक्ष राधेश्याम बरेठ, यूथ विंग जिलाध्यक्ष अजय मनहर , जिला कार्यक्रम प्रभारी विनोद कुमार चौहान, एस सी विंग जिला सचिव रुपेन्द्र सिंह बघेल, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष अमर सिंह बरेठ, ब्लॉक अध्यक्ष बुधारु जागडे, आजाद सिंह खुटें, नन्हरी बघेल, लतेल प्रसाद करियारे, किशोर कुमार,लक्ष्मी आदित्य, अक्षय साहू, चंदन धिवर, अशोक खाण्डे, विकास सिदार, प्रितम खुटें, सुरज धारिया, योगेन्द्र सोनी, दिलेश्वर यादव नीतु सिदार, हरा बाई सिदार, मीठ्ठु सिदार,गनपत लाल, ईश्वर साहू,अशोक जागडे, विधानसभाओं के पदाधिकारी गण ब्लॉक के पदाधिकारी गण व सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
श्री अरूण कुमार निराला जी की खबर