विश्व नर्सेस दिवस पर छःग़ प्रदेश स्वास्थ्य नर्सिंग संगठन के प्रदेशअध्यक्ष अजय त्रिपाठी ने स्टाफ़ नर्स भाई बहनो को बधाई एवं शुभकामनाएँ दिया
अध्यक्ष त्रिपाठी ने भूपेश सरकार पर तंज कसते हुए कहाँ की सरकार अगर हमारी नर्सेस बहनो को विश्व नर्सेस दिवस पर सही सम्मान देना चाहती है तो सबसे पहले प्रदेश सरकार अन्य प्रदेश के नियमानुसार केंद्र के नियमानुसार नर्सिंग आफ़िसर का दर्जा दे, ग्रेड पे में बढ़ोतरी करे जो ज़िला अस्पताल , मेडिकल कालेज, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, उपस्वास्थ्य केंद्र, शासन के अधीन सरकारी अस्पतालों में दिन रात सेवा देते है जिन्हें सरकार के द्वारा निर्धारित प्रति शनिवार ,रविवार अवकास का भी लाभ नही मिलता और सेवा पर ना ही अतिरिक्त भत्ता !यूनियन के अध्यक्ष त्रिपाठी ने बताया की सरकार प्रदेश के ज़िला अस्पताल मेडिकल कालेज स्वास्थ्य केंद्र उपस्वस्थाय केन्द्र में मेडिकल नर्सिंग स्टाफ़ की कमी को देखते हुए नियमित भर्ती ना लेकर !
प्रोफेशनल स्टाफ़ नर्स को मज़दूर दर में रायपुर के डा भीमराव मेडिकल कालेज,सिम्स अस्पताल ,डी के एस अस्पताल एवं अन्य ज़िलों में नर्सिंग स्टाफ़ को गुप्त भर्ती के बिना विज्ञापन ,बिना आदेश बिना नियुक्ति पत्र, के गुप्त तरीक़े से रखा गया! जिसे मरीज़ों की नब्ज एवं दिल की धड़कन कहाँ जाता है! उनके साथ ही एसा बर्ताव कर छःग़ सरकार के स्वास्थ्य मंत्री ,मुख्यमंत्री द्वारा मज़दूर दर पर रखा जा रहा! अगर प्रदेश में फंड की कमी नही तो सम्मान जनक नियमानुसार वेतन क्यो नही दिया जा रहा ! क्या हमारी प्रदेश की नर्सेस भाई बहनो की स्थिति मज़दूर दर कलेक्टर दर से भी बदतर हो गई ! वैसे तो मुख्यमंत्री इसमें विचार करे ! आपातकाल सेवा दे रहे स्वास्थ्य सेवको का समान कार्य समान वेतन का अधिकार है! मज़दूर दर पर कार्य कर रहे नर्सिंग काउन्सिल से पंजीकृत स्वास्थ्य सेवको की नियुक्तिकरण एवं स्थायिकरण एवं संविदा पर वर्षों से सेवा दे रहे स्वास्थ्य सेवको को नियमितिकरण कर सम्मान दिया जाएँ!