विधानसभा सरायपाली से चौहान समाज की प्रदेशाध्यक्ष श्रीमती चातुरी डिग्रीलाल नंद ने की प्रबल दावेदारी

विधानसभा सरायपाली से चौहान समाज की प्रदेशाध्यक्ष श्रीमती चातुरी डिग्रीलाल नंद ने की प्रबल दावेदारी

विधानसभा सरायपाली से चौहान समाज की प्रदेशाध्यक्ष श्रीमती चातुरी डिग्रीलाल नंद ने की प्रबल दावेदारी

विधानसभा सरायपाली से चौहान समाज की प्रदेशाध्यक्ष श्रीमती चातुरी डिग्रीलाल नंद ने की प्रबल दावेदारी


सरायपाली:- विधानसभा चुनाव निकट है और चुनाव को देखते हुए विधायक पद हेतु दावेदारी पेश करने का सिलसिला शुरू हो गया है सरायपाली विधानसभा में पेशे से शिक्षिका एव छतीसगढ़ चौहान सेना की तेज तर्रार मिलनसार मृदुभासी छत्तीसगढ़चौहानसेना प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती चातुरी डिग्रिलाल नन्द ने कांग्रेस पार्टी से अपनी मजबूत दावेदारी पेश की है, श्रीमती चातुरी डिग्री लाल नन्द ने छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम के नाम विधिवत आवेदन प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री एवं संघठन प्रभारी अमरजीत चावला को दिया। श्रीमती चातुरी डिग्रिलाल नन्द अपने प्रस्तुत आवेदन में लिखा की वे पिछले एक दसक से समाजसेवा के क्षेत्र में सक्रिय हैं हर सामाजिक तथा धार्मिक कार्यक्रमों के साथ खेल कूद के हर आयोजन में अपना सहयोग ओर उपस्थिति दे रही हैं दुल्हादेव महोत्सव में हर वर्ष 21 कन्याओं कन्यादान बड़े धूम धाम से करवा रही हैं ओर अब तक 85 कन्याओं का कन्यादान कर चुके हैं अब कांग्रेस पार्टी से प्रत्याशी बन कर विधानसभा चुनाव में अपनी किस्मत आजमाएँगी सराईपाली के कांग्रेस कार्यकर्ता से भी लगातार संपर्क में हैं उनका साथ और आशीर्वाद साथ है इसलिए श्रीमती चातुरी डिग्री नंद आत्मविश्वास पूर्ण नजर आ रही है उनके साथ दावेदारी प्रस्तुत के दौरान नगर पालिका सराईपाली के सभापति हरदीप सिंह रैना, छत्तीसगढ़ चौहान सेना के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष उदय लाल चौहान छत्तीसगढ़ चौहान सेना के संस्थापक शशीकांत चौहान आदि उपस्थित रहे।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3