छत्तीसगढ़ राज्य में जल्द ही होगी क्रीड़ा विश्वविद्यालय की स्थापना
स्थापना होगी। जिसका लाभ छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय और
अंतरराष्ट्रीय खेल की तैयारी कर रहे प्रतिभागियों को
होगा। एबीवीपी के नगर मंत्री अभिन्न यादव ने बताया
कि 5 महीने पहले उन्होंने मुख्यमंत्री को चिट्ठी लिखकर
ज्ञापन सौंपा है। उन्होंने यह मांग 23 जनवरी को की थी
जिस पत्र का जवाब मई को उन्हें प्राप्त हुआ।
जिसमें खेल एवं युवा विभाग के में वित्तीय वर्ष 2023-24 में क्रीड़ा विश्वविद्यालय स्थापना के लिए प्रावधान किया है। अभिन्न यादव और विद्यार्थी परिषद के प्रयत्न से छत्तीसगढ़ में क्रीड़ा विश्वविद्यालय की स्थापना से छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों को लाभ मिलेगा। हाल ही में बालोद व छत्तीसगढ़ के अन्य जिलों के खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक जीतकर छत्तीसगढ़ राज्य का नाम रोशन किया और प्रतियोगिताओं में अपना जौहर दिखाया। पूर्व में राज्य में खेल संबंधित एक विश्वविद्यालय स्थापित नहीं था, जिससे खिलाड़ियों में निराशा थी।