बालोद. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में शिरकत करने राजनांदगांव जा रहे ग्रामीण हादसे का शिकार हो गए. हादसे में 28 लोग हुए घायल
बालोद. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में शिरकत करने राजनांदगांव जा रहे ग्रामीण हादसे का शिकार हो गए. हादसे में 28 लोग हुए घायल हुए हैं. घायलों का देवरी में प्राथमिक उपचार के बाद 3 गंभीर सहित 15 घायलों को हायर सेंटर राजनांदगांव रिफर किया गया है. बाकी लोगों का देवरी स्वास्थ केंद्र में उपचार जारी है.
राजनांदगांव जिले के सिघोला में आयोजित मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में जाने के दौरान पिकअप और कार के बीच में जबरदस्त टक्कर हुई. हादसें मे मोटरसाइकिल सवार भी चपेट में आ गया. जानकारी के अनुसार, बालोद जिला के पिंकापार चौकी क्षेत्र जेवरतला (रोड) से पिनकापार- मुजगहन मार्ग में घटना घटी है.