सेन समाज युवा प्रकोष्ठ के सदस्यगण मातृ दिवस के अवसर पर निराश्रित असहाय माताओं के चेहरे पर खुशी लाने का प्रयास करते दिखे
सेन समाज युवा प्रकोष्ठ के सदस्यगण मातृ दिवस के अवसर पर निराश्रित असहाय माताओं के चेहरे पर खुशी लाने का प्रयास करते दिखे।सेन समाज युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष एवं दुर्ग नगर निगम के पूर्व एल्डरमैन डॉ. प्रतीक उमरे व युवा प्रकोष्ठ के सदस्यों द्वारा मातृ दिवस पुलगांव स्थित वृद्धाश्रम में मनाया गया।
जहां उनके द्वारा माता तुल्य बेसहारा वृद्ध महिलाओं को साड़ी भेंट किया गया उसके उपरांत सभी वृद्धजनों से आशीर्वाद प्राप्त कर मातृ दिवस की शुभकामनाएं देते हुए सभी के उत्तम स्वास्थ्य की कामना किया।
वृद्धजनों ने स्नेह एवं भेंट के लिये सेन समाज के सदस्यों का आभार प्रकट किया।आयोजन में चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) मनीष श्रीवास,उपाध्यक्ष प्रांजल भारद्वाज,प्रखर भारद्वाज,शशांक उमरे,युवा नेता लवकुश देशमुख एवं सेन समाज युवा प्रकोष्ठ के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।