रबी फसल के मुआवजा मिलने का बाट जोह रहे किसान, अधिकारी कर रहे गुमराह
दुर्ग।नगर निगम के पूर्व एल्डरमैन डॉ. प्रतीक उमरे ने कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा से दुर्ग जिले के किसानों को फसल बीमा योजना का लाभ एवं बेमौसम बारिश से हुए फसल क्षतिपूर्ति के लिए मुआवजा तत्काल देने की मांग किया है,पूर्व एल्डरमैन डॉ. प्रतीक उमरे ने बताया कि मार्च माह में रबी फसल बेमौसम बारिश के चलते खराब हो गई थी,जिसमें दुर्ग जिले के किसानों ने गेंहू,चना,सरसों और तिवड़ा की खेती किया था।जिसमें गेहूं,चना और सरसों का बीमा हुआ था,लेकिन विभाग द्वारा आज तक फसल क्षति का मूल्यांकन तक नही किया गया।बारिश से बर्बाद फसलों का सरकार ने सर्वे कराए जाने का निर्देश दिया था,लेकिन विभागीय अधिकारियों को इससे कोई सरोकार नहीं है,प्राकृतिक आपदा की सूरत में धारा 6-4 के अंतर्गत भी मुआवजा राशि प्रदान की जाती है।लेकिन अभी तक कृषि ब्लॉक अधिकारियों ने सर्वे कर नुकसान का डाटा विभाग को नही भेजा है ऊपर से कृषि विभाग,राजस्व विभाग ने दुर्ग जिले में सर्वे करके बीमा कंपनी को किसानों के नुकसान की जानकारी भी नही भेजी है,विभाग के अधिकारी फसलों को हुए नुकसान का सर्वे करने के बजाए प्रभावित किसानों को बीमा कंपनी से मुआवजा राशि लेने के लिए आवेदन करवाने पर जोर देकर गुमराह कर रहे हैं।जबकि बीमा दावा के लिए किसानों को 72 घंटे के भीतर आवेदन करना था यह समयावधि कब की पूरी हो गई है,किसानों की जानकारी के आभाव का फायदा उठाने की कोशिश दुर्ग जिले के अधिकारियों द्वारा किया जा रहा है।प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत कंडिका 14 ख के अनुसार स्थानीय जोखिमों,ओलावृष्टि,जल प्लावन, बादल का फटना,प्राकृतिक आकाशिय बिजली से अधिसूचित फसल में नुकसान होने की स्थिति में भी बीमित कृषकों को क्षतिपूर्ति दिए जाने का प्रावधान है।लेकिन किसानों की सुध लेने वाला कोई नहीं है।वही दूसरी ओर जिले के किसान बीमा कंपनी से बीमा का लाभ एवं सरकार से रबी फसल की क्षतिपूर्ति का मुआवजा मिलने का बाट जोह रहे हैं।