भाजपा महिला मोर्चा की शीतल नायक राजनांदगांव की प्रभारी बनी
विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा लगभग सभी प्रकोष्ठ में प्रभारियों की नियुक्ति करने में लगी है भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती शालिनी राजपूत ने प्रभारियों की नियुक्ति की है जिसमें सुषमा खलखो को रायपुर स्वाति साहू को दुर्ग शीतल नायक को राजनांदगांव सरिता मिश्रा को भिलाई ममता साहू को रायपुर ग्रामीण मीनल चौबे को धमतरी का प्रभारी बनाया गया है
इसी प्रकार बलौदा बाजार में नंदिनी रजवाड़ी गरियाबंद में अलका चंद्राकर महासमुंद में अर्चना चौबे बेमेतरा में माया बेलचंदन बालोद में आशा दुबे मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी में भावना बोहरा खैरागढ़ छुई खदान में सरोजनी बंजारे कवर्धा में लक्ष्मी साहू कांकेर में हेमलता शर्मा कोंडा गांव में दीप्ति पांडे नारायणपुर में ईशा श्रीवास्तव बस्तर में संध्या तिवारी दंतेवाड़ा में नीता शाह सुकमा में सुमन प्रभा यादव बीजापुर में सरिता उईके बिलासपुर में लक्ष्मी बघेल गौरेला पेंड्रा मरवाही किरण मरकाम मुंगेली में संध्या सिंह शक्ति में मीरा मिहिर जांजगीर-चांपा में पुनीता डेहरिया कोरबा में सुनीति राठिया सारंगढ़ बिलाईगढ़ में शीला तिवारी रायगढ़ में मंजू जसपुर में गीतांजलि पटनायक सरगुजा में सावित्री दास मारिया सूरजपुर में अरुणा से बलरामपुर में शांति सिंह मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में उमेश्वरी राजवाड़े और कोरिया में प्रवीण सिंह को प्रभारी बनाया गया है