सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में डीएव्ही का परचम लहराया

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में डीएव्ही का परचम लहराया

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में डीएव्ही का परचम लहराया

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में डीएव्ही का परचम लहराया


दल्लीराजहरा । सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेन्ड्री एजुकेशन (सीबीएसई) के द्वारा 10 एवं 12 वी बोर्ड परीक्षा के परिणाम जारी किए गए। जिसमें डीएव्ही विद्यालय ने प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी सर्वोत्कृष्ट परीक्षा परिणाम दिया है। कक्षा 10वीं की छात्रा अंजली चक्रवर्ती ने 94.8% एवं कक्षा 12 वी की छात्रा महक जैन ने 90.4% अंक लेकर अव्वल स्थान अर्जित किया है।

विद्यालय के बच्चो ने अपने अथक मेहनत, प्राचार्य के निर्देशन एवं शिक्षको के मार्गदर्शन मे सफलता का रिकार्ड बनाते हुए अप्रतिम सफलता अर्जित की है। हाईस्कूल की में अंजली चक्रवर्ती प्रथम कशिका राकेश पटेल (93.4%) दूसरा कोईना राऊतकर (93. (2%) तीसरा ओम सिन्हा ( 92.8%) चौथा श्रियांश साहू ( 91.8%) पांचवा पूर्णिमा महेन्द्र (91.2%) छठवा जान्हवी खोब्रागढ़े (90.8%) सातवां एवं स्वयंस्निग्धा पुरोहित (90.6% ) ने आठवां स्थान सुनिश्चित किया है।

वहीं हायरसेकेन्ड्री के परीक्षा परिणाम में विज्ञान संकाय से महक जैन प्रथम, खुशी शर्मा द्वितीय, आंचल विजय कावले तृतीय, पलक सोनी चतुर्थ, गीतांशु चंद्राकर पांचवा, उज्जवल पांडे ने छठवां स्थान हासिल किया है। वाणिज्य संकाय से चिन्मय नेताम ने प्रथम, श्रुति झा ने दूसरा एवं आयशा सिद्धिकी ने तीसरा स्थान प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया है।

विद्यार्थियों के इस सराहनीय सफलता पर विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती अल्का शर्मा ने उन्हें बधाई देते हुए कहा की बच्चों की यह सफलता साबित करती है कि ये बच्चे दूसरों के लिए प्रेरणास्त्रोत साबित होगें एवं जीवन में सफलता की नई बुलंदियों को छूकर मील का पत्थर बनेंगे। विद्यालय के सभी शिक्षकों ने भी इन सभी बच्चों को उनके सर्वोत्तम सफलता पर बधाई दी है।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3