यातायात पुलिस कर्मियों को गर्मी से निजात दिलाने सेन समाज की पहल
सेन समाज युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष एवं दुर्ग नगर निगम के पूर्व एल्डरमैन डॉ. प्रतीक उमरे के नेतृत्व में सेन समाज युवा प्रकोष्ठ के सदस्यों ने चिलचिलाती धूप में दायित्वों का निर्वहन करने वाले यातायात पुलिस कर्मियों को शुद्ध पानी के लिए एक्वा कूल वाटर बोतल के साथ ही इलेक्ट्रॉल पाउडर मुहैया करवाया।
जिससे वो रोज अपनी ड्यूटी पर इलेक्ट्रॉल पाउडर युक्त पानी साथ मे रख सके।शहर की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने में यातायात सिपाहियों की भूमिका अहम है।यातायात कर्मचारी मौसम की विपरीत परिस्थितियों की परवाह किए बगैर अपने दायित्वों का निर्वहन करते है।ऐसे हालातों में उनके स्वास्थ्य और सुविधाओं का ख्याल रखना इंसानियत के नाते हर नागरिक का जिम्मा है।
अध्यक्ष डॉ. प्रतीक उमरे ने कहा कि वर्तमान में भीषण गर्मी पड़ रही है,जिसमें सिपाहियों को पेयजल की उपलब्धता बनाए रखने,गर्मी व निर्जलीकरण से बचाने के लिए यह पहल की गई है।दुर्ग के चौक चौराहों पर सेवा देने वाले यातायात पुलिस कर्मियों के साथ ही पद्मनाभपुर थाना के पुलिस कर्मियों को भी वितरित किया गया।पुलिस कर्मियों ने उनके इस पहल की सराहना किया तथा आभार व्यक्त किया।
विशेष रूप से चार्टर्ड अकाउंटेंट मनीष श्रीवास,उपाध्यक्ष प्रांजल भारद्वाज,प्रखर भारद्वाज,शशांक उमरे, युवा नेता लवकुश देशमुख व सेन समाज युवा प्रकोष्ठ के अन्य सदस्य उपस्थित थे।