सारंगढ़ विधानसभा प्रभारी छत्तर सिंह एवं सालर मल्दा मंडल प्रभारी जिला उपाध्यक्ष पुनितराम चौहान के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया गौठनो का निरीक्षण
गरवा और घुरवा योजना को लेकर भाजपा का प्रहार, गौठानो में हुए घोटाले की खुलने लगी पोल
सारंगढ़ :- नवरंगपुर,सरकार की महत्वपूर्ण योजना को उजागर करने के लिये, प्रदेश भाजपा द्वारा एक अहम भूमिका निभाई गई हैँ, चलबो गोठान खोलबो पोल इसमें भारतीय जनता पार्टी के नेता व कार्यकर्ता द्वारा अपने अपने क्षेत्र में कम से कम 10 गोठानो का दौरा करेंगे और जमीनी हाल जानकर वहा के ग्रामीणों से गोठान की बात करेंगे!
इसी अभियान के तहत आज भारतीय जनता पार्टी के पूर्व अनु. जाति. आयोग के सदस्य मा. पुनीत राम चौहान और भाजपा के दर्जनों कार्यकर्ता नवरंगपुर मंडल क्षेत्र बरभाठा, छोटे खर्री, कपिसदा,मुड़पार, अमलीडीपा के गोठानो का दौरा किया! जहाँ गोठान का अवशेष के रूप में बचा ढाँचा तो नजर आया, लेकिन एक भी गाय देखने को नहीं मिला! वही पर भाजपा नेता एवं पूर्व अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य पुनीत राम चौहान ने भूपेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा की गोठान के नाम पर करोड़ो रूपये से अधिक राशि का दुरूपयोग कर काफी घोटाला किया है, और गोठान में गाय की सेवा एवं देख भाल के नाम पर भूपेश सरकार केवल खाना पूर्ति कर रहा है! प्रति माह गोठनों के रखरखाव के लिये 10.000 दस हजार प्रति माह कहा खर्च हो रहा है, उसका कोई हिसाब नहीं ज्यादातर जगहों पर तो गोठनों के स्थान पर पड़ी जमीन रिक्त ही दिखाई दे रही है जहाँ न घरवा न घूरवा है! केवल गोठान के नाम भर्ष्टाचार इस सरकार द्वारा किया जा रहा है!
इस दौरान मुख्य रूप से इसमें सारंगढ़ विधानसभा के प्रभारी छत्तरसिंग नायक ,पूर्व विधायक शमशेर सिंग, पूर्व विधायक कामता जोल्हे, जिला उपाध्यक्ष टीकाराम पटेल, मंडल अध्यक्ष रविंद्र पटेल, युवा मोर्चा अध्यक्ष शंजीव शर्मा, राम कुमार थूरिया, कमलेश चौहान, तिहारुशर्मा, शतीश शर्मा, अभिषेक साहू, मिलन साहू,केशव तिवारी, सदन चौहान,महेश सिंग,खीरमोहन पटेल,गोरे महाराज आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।