सरस्वती शिशु मंदिर हाई स्कूल भांटा के कक्षा 10वीं का परीक्षा परिणाम रहा शत प्रतिशत
फगुरम । सूर्यदेव शिक्षण समिति द्वारा संचालित सरस्वती शिशु मंदिर हाई स्कूल भाटा के कक्षा 10वीं के सभी विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा । दसवीं में कुल 30 विद्यार्थियों में से 23 छात्र, छात्राए प्रथम श्रेणी में तथा 7 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं ।
स्कूल में प्रथम आने वाले विद्यार्थियों के नाम इस प्रकार है, प्रथम स्थान ध्रुव बरेठ 90.0% , द्वितीय स्थान कुनाल साहू 87.0%, तृतीय स्थान खुशबू गवेल 86.66% , चतुर्थ अशविंद चौहान 86% , पंचम स्थान शिवम डनसेना 84% , कुमारी आशा गवेल 84% , कुमारी हिमांशु वर्मा 84% , कुमारी स्नेहा डनसेन 81.5 प्रतिशत, कुमारी प्रिया भारद्वाज 76.16 प्रतिशत, किशोर दिव्य 76% , कुमारी कंचन 75.85%, दशम स्थान कुमारी हेमा गवेल 74.33 प्रतिशत प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया है ।
सभी विद्यार्थियों के उत्कृष्ट परिणाम आना निश्चित रूप से स्कूल के प्रधानाचार्य की कुशल मार्गदर्शन और सभी शिक्षकों कड़ी मेहनत को दर्शाता है।
विकास समिति के अध्यक्ष सुरेश डनसेना और प्रधानाचार्य नारायण डनसेना द्वारा सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया गया।