अवैध मादक पदार्थ (गांजा) ले जाने के लिए बस का इंतेजार करते 02 आरोपी गिरफ्तार नारकोटिक्स एक्ट पर सराईपाली पुलिस की कार्यवाही

अवैध मादक पदार्थ (गांजा) ले जाने के लिए बस का इंतेजार करते 02 आरोपी गिरफ्तार नारकोटिक्स एक्ट पर सराईपाली पुलिस की कार्यवाही

अवैध मादक पदार्थ (गांजा) ले जाने के लिए बस का इंतेजार करते 02 आरोपी गिरफ्तार नारकोटिक्स एक्ट पर सराईपाली पुलिस की कार्यवाही

अवैध मादक पदार्थ (गांजा) ले जाने के लिए बस का इंतेजार करते 02 आरोपी गिरफ्तार नारकोटिक्स एक्ट पर सराईपाली पुलिस की कार्यवाही


जप्त=(1) 14 किलो गांजा कीमती 2,80,000 रुपए (दो लाख अस्सी हजार रुपए) (2) एक नग Vivo कम्पनी का मोबाइल कीमती 5,000 रुपए जुमला कीमती2,85 000रुपए(दो लाख पच्च्यासी हजार रुपए)

 
घटनास्थल= बस स्टैंड सरायपाली

अवैध गतिविधियों में संलिप्त लोगों के धरपकड़ के इसी क्रम में थाना सरायपाली के थाना प्रभारी आशीष वासनिक को जरिए मुखबिर के सुचना मिला की बस स्टैंड सरायपाली में दो व्यक्ति अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा ले जाने के लिए बस का इंतजार कर रहे हैं कि सूचना पर हमराह स्टाफ घटनास्थल बस स्टैंड के लिए रवाना हुए बस स्टैंड चबूतरा के पास घेराबंदी कर दो व्यक्ति को पकड़ा जिन्हें पूछताछ करने पर अपना नाम (1) प्रदीप नौरिया पिता कोमल नौरिया जाति नौरिया उम्र 30 वर्ष साकिन गंगई थाना तेंदूखेड़ा जिला नरसिंगपुर मध्य प्रदेश (2) तखत सिंह पिता खूबचंद पटेल उम्र 45 वर्ष जाति करार साकिन राजामार्ग देवरी थाना सुअस्तला जिला नरसिंगपुर मध्य प्रदेश का रहने वाला बताया जिनके पास मिले 02 बड़े थैले को तलाशी लेने पर प्रत्येक थैले में 07-07 किलो कुल 14 किलो मादक पदार्थ गांजा होना पाया गया जिनके संयुक्त कब्जे से(1) 14 किलो अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमती 2,80,000 रूपये (2) एक नग Vivo कम्पनी का मोबाइल कीमती 5,000 रुपए जुमला कीमती 2,85,000 रुपए (दो लाख पच्चयासी हजार ) रूपये को समक्ष गवाहन जप्त कर आरोपीयो का कृत्य अपराध धारा 20(ख) NDPS ACT का पाए जाने से आरोपीयो को गिरफ्तार कर थाना सरायपाली में अपराध क्रमांक 136/23, धारा 20 (ख) नारकोटिक एक्ट कायम कर रिमांड पर भेजा गया हैं संपूर्ण कार्यवाही मे एएसआई बलराम साहु, प्रधान आरक्षक अशोक बाघ आरक्षक योगेंद्र बंजारे, मानवेन्द्र ढीढ़ी, कमल जांगड़े, सैनिक संजीव यादव, संजय बारिक , व समस्त स्टाफ थाना सरायपाली का योगदान रहा।



हेमसागर यादव जी की ख़बर

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3