युवा कांग्रेस ने शुरुआत की डोंडी के सलहाईटोला मे मोर गौठान मोर अभियान कार्यक्रम

युवा कांग्रेस ने शुरुआत की डोंडी के सलहाईटोला मे मोर गौठान मोर अभियान कार्यक्रम

युवा कांग्रेस ने शुरुआत की डोंडी के सलहाईटोला मे मोर गौठान मोर अभियान कार्यक्रम

युवा कांग्रेस ने शुरुआत की डोंडी के सलहाईटोला मे मोर गौठान मोर अभियान कार्यक्रम


भाजपा के नकली अभियान चलबो गौठान खोलबो पोल के विरुद्ध युवा कांग्रेस का असली अभियान मोर गौठान मोर अभियान की शुरुआत डोंडी ब्लॉक के ग्राम सल्हाईटोला के आदर्श गौठान मे में हुआ

गौठान को लेकर क्षेत्र के प्रतिनिधि पियूष सोनी सल्हाईटोला के सरपंच एवं महिला सदस्य प्रेमबती देवांगन, और युवा कांग्रेस अध्यक्ष ने क्या कहाँ सुनिए





गौठान समिति के सदस्यों और गांव के बीच पहुँचे मंत्री प्रतिनिधि पियूष सोनी जी, ब्लाक अध्यक्ष कोमेश कोर्रम जी और युवा कांग्रेस अध्यक्ष प्रशांत बोकड़े ने बालोद जिले के सबसे उत्कृष्ट गौठान सलहाईटोला के सदस्यों से की चर्चा

भाजपा के पाखंड को लोगो के बीच मे धराशायी करने के लिए आज़ डोंडी ब्लाक मे युवा कांग्रेस अध्यक्ष प्रशांत बोकड़े ने मोर गौठान मोर जिम्मेदारी कार्यक्रम की शुरुआत की इस अभियान मे गौठान के सदस्यों का सम्मान और उनके द्वारा किया जा रहा कार्यों को समझा, गौठान से होने वाले आय पर महिलाओ की आय मे कितनी वृद्धि हुई उस पर आज़ संगोष्ठी की गयी

इसी परिचर्चा मे आज़ क्षेत्र के प्रदेश प्रतिनिधि पियूष सोनी, युवा कांग्रेस अध्यक्ष प्रशांत बोकड़े , ब्लॉक अध्यक्ष कॉमेश कोर्रम , जनपद सदस्य टीकम नेताम , हेमबती कुलदीप, यश राणा, कोमलेन्द्र चंद्राकर, समिति के सदस्य प्रेमबती देवांगन , और आज़ के कार्यक्रम के प्रभारी रविकांत देशमुख, शोएब खान जागेश्वर ठाकुर, संदीप देवांगन, शाहरुख खान, पार्षद पलटन भुआर्य, भावेश यादव,सरपंच बूढ़ानसिंह उईके, नाथू राम, संजय भंडारी होरीलाल , कैलाश ठाकुर , सरजूराम बरसेल,ने इस चर्चा और सम्मान कार्यक्रम मे भाग लिया|

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3